गोगुन्दा स्थित कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल परिसर में दिनांक 08.10.2021 को शाम के समय फेयरवेल पार्टी 2021 का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष सत्र 2016-ं17 के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा चतुर्थ वर्ष सत्र 2015-16 के सीनियर विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन (कोविड-ं19 गाईड लाईन की पालना के साथ) कला आश्रम के रंगमंच में किया गया। कार्यक्रम वृहत स्तर पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा, प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार भातरा, प्रो. जी.एस. इन्दोरिया द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-ंछात्राओं ने नृत्य, नाटक एवं संगीत द्वारा रौचक प्रस्तुतियां दी गई।
2021 कार्यक्रम में विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में व्यतीत किये समय की प्रशंसा की एवं अपने अपने अनुभव व्यक्त किये। छात्र-छात्रों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा भेंट किये गये। विशिष्ट उपलब्धियों के लिये महाविद्यालय की चयनकर्ता समिति के निर्णयानुसार डॉ. देवे पारीख वाग्भट् अवार्ड (बेस्ट आउटगोईंग अवार्ड), डॉ. भूपेन्द्र कुमार राठौड़ चरक अवार्ड (एकेडमीक टॉपर अवार्ड), डॉ. जतिन मेरावत, डॉ. अपूर्वा यार्मा को चेयरमेन अवार्ड से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ तथा चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं संध्याकालीन भोजनोपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal