
कलाल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में विजय सुहालका द्वारा प्रायोजित प्रथम बार मेवाड़ा, सुहालका, पुर्बिया और टांक समाज के युवा खिलाडियों का महाकुंभ “सहस्त्रबाहु क्रिकेट कप-12” का शानदार आगाज आज एम.बी मैदान में हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान सर्ववर्गीय कलाल महासभा अध्यक्ष नारायण पटेल, चौधरी समाज अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष राजीव सुहालका, टांक समाज अध्यक्ष देवेन्द्र टांक, जिला उपप्रमुख श्याम चौधरी समेत कई गणमान्य सदस्यों द्वारा किया गया। कुल 12 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे पुर्बिया डायमण्ड ने टांक डायमण्ड को 3 विकेट से हराया जिसमें 29 रन एवं 2 विकेट लेने वाले तरुण पुर्बिया मेन ऑफ द मैच रहे। सुहालका गोल्ड ने पुर्बिया गोल्ड को 10 रन से हराया जिसमें 46 रन बनाने वाले धवल सुहालका मेन ऑफ द मैच रहे। सुहालका डायमण्ड को 36 रनों से हराया जिसमें 21 रन एवं 3 विकेट लेने वाले राहुल सुहालका मेन ऑफ द मैच रहे।