अग्रसेन जयंती के मौके पर निकली कलश यात्रा
अग्रसेन जयंती के के मौके पर आज शहर में अग्रसेन संयोजक कमेटी के द्वारा कलश यात्रा निकली गई, जिसमें अग्रसेन समाज की 5 पंचायतों ने भाग लिया। कलश यात्रा की शुरुआत आरएमवी कॉलेज से हुई, जो सूरजपोल, धानमंडी, देहली गेट, बापू बाज़ार होते हुए पुन: आरएमवी कॉलेज पर समाप्त हुई।
अग्रसेन जयंती के के मौके पर आज शहर में अग्रसेन संयोजक कमेटी के द्वारा कलश यात्रा निकली गई, जिसमें अग्रसेन समाज की 5 पंचायतों ने भाग लिया। कलश यात्रा की शुरुआत आरएमवी कॉलेज से हुई, जो सूरजपोल, धानमंडी, देहली गेट, बापू बाज़ार होते हुए पुन: आरएमवी कॉलेज पर समाप्त हुई।
अग्रसेन वैष्णव समाज के सचिव सुरेश मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पिछले 5137 वर्षो से मनाई जा रही है और शहर में भी इस जयंती को 60 वर्षो से मनाई जा रही है। कलश यात्रा में समाज के लगभग 2000 भक्त शामिल हुए।
अग्रसेन समाज में शामिल 5 पंचायतो के द्वारा इस जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। 5 पंचायतों में अग्रसेन वैष्णव समाज, अग्रसेन जैन समाज, अग्रसेन लश्करी समाज और अग्रसेन प्रवासी समाज है।
अग्रसेन महाराज के जन्मदिवस पर यात्रा निकलने का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करने, संपूण समाज को एक करना है। अग्रसेन जयंती पर आज से शुरू हुए इस माह के प्रत्येक रविवार को कई सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकियां भी सजाई गई, शोभायात्रा के दौरान बैंड धुनों पर युवा और बच्चे झूमते नजर आ रहे थे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी मौजूदगी रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal