9 दिसम्बर से बदले हुए रुट से चलेगी कामाख्या एक्सप्रेस


9 दिसम्बर से बदले हुए रुट से चलेगी कामाख्या एक्सप्रेस 

सीमित ऊंचाई के पुल में निर्माण कार्य के चलते यातायात प्रभावित
 
9 दिसम्बर से बदले हुए रुट से चलेगी कामाख्या एक्सप्रेस
उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस 9 दिसम्बर से बदले हुए रुट मानकनगर-ऐश बाग़-मल्हौर होकर जाएगी। 

उदयपुर। उदयपुर से कामाख्या तक चलने वाली ट्रैन न. 19709 उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस आगामी 9 दिसंबर से बदले हुए रुट पर चलेगी। सीमित ऊंचाई के पुल में निर्माण कार्य के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया की लखनऊ बाराबंकी रेलखंड के परदिलखुशाकेबिन-मल्हौर स्टेशनो के बीच एलएचएस (सीमित ऊंचाई के पुल) निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते उदयपुर कामाख्या एक्सप्रेस 9 दिसम्बर से बदले हुए रुट मानकनगर-ऐश बाग़-मल्हौर होकर जाएगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal