श्रीजी समर्पण फाउण्डेशन द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित


श्रीजी समर्पण फाउण्डेशन द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन, मॉ 9 दुर्गा की पुजा व महाआरती के साथ हुई
 
kanya poojan

उदयपुर। श्रीजी समर्पण फाउण्डेशन उदयपुर-राजस्थान द्वारा 11 अक्टुबर सोमवार को आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा उदयपुर में साय 5 बजे नवरात्रि के पुण्य पावन अवसर पर ‘कन्या पूजन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन, मॉ 9 दुर्गा की पुजा व महाआरती के साथ हुई। जिसके पश्चात् कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत शोभागपुरा जसोदा डांगी ने की एवं विशिष्ठ अतिथि नगर निगम पार्षद पूनम मोर एवं रोशन डांगी रहे जिन्हे फाउण्डेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाजा गया। 

कार्यक्रम का संचालन मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश पारख ने किया। फाउण्डेशन के सीईओ सीए-सत्येन्द्र जैन ने संस्था के सेवा कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए संस्था के लक्ष्यो पर प्रकाश डाला। अतिथियों का स्वागत संस्था चेयरमेन मयूरी पारख द्वारा किया गया और नौ दुर्गा का महत्व बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, महिलाओं के उत्थान का संदेश देकर बेटीयों और महिलाओं को शिक्षित करने की बात कही गयी। 

कार्यक्रम का समापन व आभार फाउण्डेशन की निदेशिका ब्रज राणावत ने व्यक्त किया। वाईस प्रेसिडेन्ट निष्ठा पारख, निशी पारख व डायरेक्टर ब्रज राणावत ने कन्याओं मॉ दूर्गा के रूप में तैयार किया गया। इस दौरान डिजीटल मार्केटींग मेनेजर-नरोत्तम पुरोहित, ईवेंट प्रभारी-लोगर डांगी, भरत प्रजापत एडमिन अंजु मेहरा सहित कई अतिथि एवं गणमान्य मोजुद रहे। कार्यक्रम में जनसेवकों के साथ मिडिया का भी सहयोग रहा जिसमें सूक्ष्म पुस्तिकाओं के रिकोर्ड होल्डर चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा, गोविन्द औड़, लक्ष्मण गोरण, प्रदीप गर्ग भी मौजुद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal