श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस


श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

उदयपुर 26 जुलाई 2019। शहर में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों और राजनैतिक दलों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखते हुए कांग्रेस, भाजपा, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने, ऐश्वर्या कॉलेज ने शहिदों के बलिदान को स्मरण किया।

 

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

उदयपुर 26 जुलाई 2019। शहर में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों और राजनैतिक दलों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखते हुए कांग्रेस, भाजपा, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने, ऐश्वर्या कॉलेज ने शहिदों के बलिदान को स्मरण किया।

सलाम करगिल बेन्ड रहा आकर्षण

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में प्रार्थना सभा में करगिल विजय गान बजाया गया एवं छात्र कुषाग्र चतुर्वेदी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। पुणे के ‘अभिमानस फाउन्डेशन’ एवं ‘स्काउट एवं गाइड्स’ के संयुक्त तत्वावधान में गाइड शची जैन, विशलाक्षी चुण्डावत एवं युक्ता भटनागर ने ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की कलाई पर ‘सलाम करगिल बेन्ड’ बांधकर अभियान का आगाज़ किया। इस अभियान के अन्तर्गत शहर के कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने ‘सलाम करगिल बेन्ड’ बांधकर वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता एवं राष्ट्र प्रेम का परिचय दिया।

ऐश्वर्या कॉलेज में कारगिल विजय दिवस समारोह 2019

ऐश्वर्या काॅलेज एजुकेशन संस्थान उदयपुर द्वारा कारगिल युद्ध के शहीदो को श्रद्धांजलि देने हेतू विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काॅलेज के स्टाॅफ एंव विद्यार्थियों द्वारा शहीद स्तम्भ, टाॅउन हाॅल परिसर मे पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्र्रंद्वाजली अर्पित की गयी और यह शपथ ली गयी कि जिस प्रकार कारगिल युद्ध के अमर शहीदों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों का डटकर मुकाबला कर देश को विजय दिलायी। उस विजय का हम हमेशा सम्मान करेंगे और समय आने पर देश पर प्राण न्यौछावर करने मे पीछे नही हटेंगें।

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

बी.एड. के छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये, डीएलएड की छात्राओं संगीता, रेणुका, चन्दा व अन्य ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। ऐश्वर्या महाविद्यालय के छात्र शिवदत्त, प्रिति सौम्या आदि ने अपनी प्रस्तुतियाँ शहीदो के प्रति अर्पित की। अन्त में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति नारों से वातावरण को भावविभोर किया। कार्यक्रम के उपरान्त छात्र-छात्राओं को शहीदों की शहादत के विषय में अधिक जानकारी देने के लिये शहीद स्मारक के समीप स्थित ”शौर्य-दीर्घा“ का भ्रमण कराया गया।

इसी प्रकार भाजपा शहर जिला के पदाधिकारियो द्वारा कारगिल शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को आज शुक्रवार को रक्षाबंधन धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस मीडिया सेंटर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, पिंटू मेघवाल, एन के शर्मा, जावेद खान, इमरान खान, सचिन पाराशर, मोहम्मद अयूब, दिलीप रस्तोगी सहित अनेक युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे।

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

सूक्ष्म डायरी शिल्प कलाकार चंद्रप्रकाश चितौडा ने डायरी बनाई

श्रद्धा से मनाया गया करगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के बीस साल पुरे होने पर उदयपुर के जाने माने सूक्ष्म डायरी शिल्प कलाकार चंद्रप्रकाश चितौडा ने सूक्ष्म डायरी कारगिल युद्ध के चित्रनुमा आकृति में विजय दिवस मनाने का उद्देश्य, इतिहास, भारतीय नौजवान की कुरबानियो को उनके उपलब्धियों को सूक्ष्म डायरी कर जवानों को याद करते हुए कारगिल युद्ध में विजय दिवस का महत्व को संक्षिप्त रूप में लिपिबद्ध कर अंकित किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal