शिखर पर करणी माता मंदिर में होगी भव्य प्राण प्रतिष्ठा
श्री मंशापूर्ण करणी माता विकास ट्रस्ट, दुधतलाई द्वारा आगामी दिनांक-2 से 4 दिसम्बर तक माछला मगरा स्थित भव्य हरितिमा युक्त पहाड़ी पर नव निर्मित मंदिर में श्री मंशापूर्ण करणी माता जी की प्राण प्रतिष्ठा, कलश एवं ध्वजादण्ड स्थापना का त्रिदिवसीय समारोह भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न होगा।
करणी माता मंदिर का हवन कुंड
श्री मंशापूर्ण करणी माता विकास ट्रस्ट, दुधतलाई द्वारा आगामी दिनांक-2 से 4 दिसम्बर तक माछला मगरा स्थित भव्य हरितिमा युक्त पहाड़ी पर नव निर्मित मंदिर में श्री मंशापूर्ण करणी माता जी की प्राण प्रतिष्ठा, कलश एवं ध्वजादण्ड स्थापना का त्रिदिवसीय समारोह भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न होगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजकुमार धाबाई, सचिव दिनेश दवे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में दिनांक-2 दिसम्बर, शनिवार को गणपति स्थापना, कलश स्थापना, शतचण्डी दुर्गापाठ एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व 201 कलश की भव्य कलश यात्रा दुधतलाई से प्रारम्भ होकर शिखर मंदिर तक जाएगी।
दिनांक 3 दिसम्बर रविवार को शतचण्डी महायज्ञ पूजन एवं मूर्ति न्यास अभिषेक कार्यक्रम एवं दिनांक 4 दिसम्बर सोमवार को माताजी की प्राण प्रतिष्ठा मुख्यद्वार पट खोलना, कलश, ध्वजारोहण एवं पूर्णाहुति देश के प्रसिद्ध एवं प्रख्यात पण्डितों के द्वारा भव्य समारोह के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।
उन्होेंने बताया कि प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों हेतु शहर के प्रमुख चैराहों एवं मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों के बाहर पोस्टर एवं बैनर से प्रचार-प्रसार एवं नित्य-प्रतिदिन, दुधतलाई से मंदिर तक मार्ग एवं शिखर तक ट्रस्ट के ट्रस्टीगण चन्द्रशेखर कुमावत, दलपत जावरिया, दिग्विजय श्रीमाली, गोपाल शर्मा, हरीश कृपलानी, जगदीश अग्रवाल, कृष्णगोपाल झंवर, मनोहर लाल पोखरना, पन्नालाल कुमावत, राकेश कुमार गदिया, सम्पतसिंह कच्छवाहा आदि कई भक्त एवं श्रद्धालुजन रातदिन कार्यक्रम की सफलता हेतु अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी हेतु उदयपुर शहर एवं ग्रामीण अंचल के आमजन को पत्रक एवं पीले चावल से आमंत्रण तथा वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु शहर की कई धार्मिक संस्थाएं, प्रबुद्धजन, व्यवसायी, उद्योगपति, कर्मचारी एवं श्रद्धालु बंधु-बहिन अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal