कार्तिक पूर्णिमा- आशाधाम आश्रम के निशक्तजनो एवं विमंदितो के साथ
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उदयपुर विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आशाधाम आश्रम में निशक्तजनो व विमंदितो को सूखे मेवे जिसमे काजू-5 किलो, बादाम-5 किलो, पिस्ता-3 किलो, अंजीर-1 किलो, खजूर-1 किलो, किसमिस-4 किलो, खारक-1 किलो व राशन सामग्री में 10 किलो चावल बासमती, 16 लीटर फार्च्यून तेल का पीपा, 100 पारलेजी बिस्किट के पैकेट, 25 लाइफबॉय नहाने के व 10 कपडे धोने के साबुन तथा फलों में 10 किलो एप्पल व 20 किलो केले वितरित कर शुभ कार्य किया ।
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उदयपुर विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आशाधाम आश्रम में निशक्तजनो व विमंदितो को सूखे मेवे जिसमे काजू-5 किलो, बादाम-5 किलो, पिस्ता-3 किलो, अंजीर-1 किलो, खजूर-1 किलो, किसमिस-4 किलो, खारक-1 किलो व राशन सामग्री में 10 किलो चावल बासमती, 16 लीटर फार्च्यून तेल का पीपा, 100 पारलेजी बिस्किट के पैकेट, 25 लाइफबॉय नहाने के व 10 कपडे धोने के साबुन तथा फलों में 10 किलो एप्पल व 20 किलो केले वितरित कर शुभ कार्य किया ।
इस दौरान उदयपुर विकास परिषद् के संरक्षक पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दिनेश श्रीमाली, अध्यक्ष भूषणप्रकाश, मुकेश हिंगड़, भूपेंद्र शर्मा,जगदीश पालीवाल, राजेन्द्र मेहता, शाहबाज हुसैन, हितेश पुरोहित, नकुल कटारा, राकेश सेन, विकाश बंधू, प्रकाश जैन, शंकर चंदेल, मुकेश बडगुर्जर, दिलीप श्रीमाली, शशिकांत त्रिवेदी, मनीष पंडित, वीरेन्द्र सहित आदि पदाधिकारी मौजूद थे । यह जानकारी उदयपुर विकास परिषद् के सचिव तरुण भटनागर ने दी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal