कटारिया ने किया रोटरी मोर्चरी बॉक्स एवं मोर्चरी वाहन का लोकार्पण
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने आज शाम को रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निर्मित किये गये मोर्चरी वाहन एवं मोर्चरी बॉक्स का रोटरी बजाज भवन में लोकार्पण कर इसे शहर की जनता के उपयोगार्थ समर्पित किया।
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने आज शाम को रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निर्मित किये गये मोर्चरी वाहन एवं मोर्चरी बॉक्स का रोटरी बजाज भवन में लोकार्पण कर इसे शहर की जनता के उपयोगार्थ समर्पित किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि सेवा के पथ पर रोटरी अपना विशेष स्थान रखता है। आज मोर्चरी बॉक्स एवं मोर्चरी वाहन का लोकार्पण का सर्वाधिक लाभ उन परिजनों को मिलेगा जिनका कोई अपना बाहर विदेश में रहता है और समय पर अपने परिजन की मृत्यु पर नहीं पहुंच पाता है। मृत शरीर को उसके आने तक मोर्चरी बॉक्स में प्रीजर्व कर रखा जा सकेगा।
11 वर्ष से निर्बाध गति से संचालित प्रोजेक्ट-मोक्षरथ एवं मोर्चरी बॉक्स प्रोेजेक्ट का संचालन करने वाले डॉ. अनिल कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि शहर में कुछ नया करने की सोच के साथ आज से ठीक 11 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ यह प्रोजेक्ट आज एक मिशन बन चुका है। उस समय पर एक मोक्षरथ के साथ प्रारम्भ हुआ यह प्रोजेक्ट समय-समय पर जनता की मांग के अनुरूप आगे बढ़़ता गया। कुछ वर्ष पश्चात एक और मोक्षरथ तथा बाद में जनता की मांग पर दो मोर्चरी बॉक्स जनता को समर्पित किये गये लेकिन जब शहर की सीमा से बाहर क्षेत्रों मोर्चरी बॉक्स की मांग आने लगी तो रोटरी ने एक और मोर्चरी बॉक्स एवं मोर्चरी बॉक्स वाहन के लिये डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा इस प्रोजेक्ट में किये गये 5 लाख के आर्थिक सहयोग से संभव हो पाया। इस लोकार्पण के साथ ही रोटरी द्वारा अब शहर में 2 मोक्षरथ एवं 3 मोर्चरी बॉक्स एवं 1 मोर्चरी वाहन उपलब्ध कराये गये है।
इस अवसर पर कटारिया द्वारा डॉ. अजय मुर्डिया का पगड़ी, उपरना, शॉल ओढ़़ाकर सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मुर्डिया ने बताया कि 11 वर्ष रोटरी ने उस सोच को सामनें रखा कि जीवित व्यक्तियों के लिये तो सभी करते है लेकिन मृत व्यक्तियों के लिये भी कुछ किया जाय और रोटरी की इसी सोच के साथ यह मिशन प्रारम्भ हुआ और यह कहां जा कर थमेगा किसी को नही पता।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ. एन.के.धींग ने कहा कि रोटरी सेवा का दूसरा नाम बन चुका है। रोटरी मानवता की सेवा के लिये पहिचानी जाती है। पिछले 11 वर्षो से जनता को रोटरी मोक्षरथ एवं रोटरी मोर्चरी बॉक्स की निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। लोकार्पण के दौरान रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी,निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. प्रदीप कुमावत, बी.एच.बाफना, महेन्द्र टाया,सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल, डॉ. बी. एल. सिरोया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। अंत में सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal