कटारिया ने लसाडि़या में किया एसडीओ व पंचायत समिति भवन का किया लोकार्पण


कटारिया ने लसाडि़या में किया एसडीओ व पंचायत समिति भवन का किया लोकार्पण

प्रदेश के गृह एवं न्याय मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को जिले लसाडि़या उपखण्ड मुख्यालय पर नवनिर्मित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति भवन का लोकार्पण कर तहसील भवन की आधारशिला रखी।

 

कटारिया ने लसाडि़या में किया एसडीओ व पंचायत समिति भवन का किया लोकार्पण

प्रदेश के गृह एवं न्याय मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को जिले लसाडि़या उपखण्ड मुख्यालय पर नवनिर्मित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति भवन का लोकार्पण कर तहसील भवन की आधारशिला रखी।

श्री कटारिया ने समारोह में कहा कि लसाडि़या क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है और इसके लिए प्रभावी योजनाओं का निर्माण कर क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने माही बांध और जाखम से भी इस क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार तथा जयसमंद को वर्ष पर्यन्त पानी से भरा रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शहरों की भांति जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

आज सुबह यहां पहुंचे श्री कटारिया ने नवनिर्मित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा पंचायत समिति भवन के का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोकार्पण शिलापट्ट का भी अनावरण करने के साथ ही नवनिर्मित भवनों का अवलोकन किया। उन्होंने भवनों के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए इनके लोकहित में समुचित उपयोग और आमजन को राहत प्रदान करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इसके बाद उन्होंने 170 लाख रुपयों की लागत से बनाए जाने वाले तहसील कार्यालय भवन के लिए विप्रवरों के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी व शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया।

इस अवसर पर प्रदेश के सामान्य प्रशासन, संपदा, मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखा विभाग के राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, लसाडि़या विधायक गौतम लाल, मावली विधायक दलीचंद डांगी, सलूंबर विधायक अमृत लाल, गोगंुदा विधायक प्रताप लाल, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा, अति. कलक्टर मनवीर सिंह अत्री सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags