समाज प्रमुखों के साथ कटारिया की बैठक


समाज प्रमुखों के साथ कटारिया की बैठक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उदयपुर शहर प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया का राजपूत समाज द्वारा विरोध को भ्रामक बताते हुए राजपूत महासभा में समाज प्रमुखों और पदाधिकारीयों ने एक स्वर में कटारिया को समर्थन करने क फेसला लिया है।

 
समाज प्रमुखों के साथ कटारिया की बैठक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उदयपुर शहर प्रत्याशी गुलाबचन्द कटारिया का राजपूत समाज द्वारा विरोध को भ्रामक बताते हुए राजपूत महासभा में समाज प्रमुखों और पदाधिकारीयों ने एक स्वर में कटारिया को समर्थन करने क फेसला लिया है।

शहर के हरिदास जी की मगरी स्थित थाणा हाउस में बुधवार को आयोजित राजपूत समाज की बैठक में समाज के अध्यक्ष बालुसिंह कानावत ने कहा कि, “पूरा समाज भाजपा के साथ है; भाजपा ने राजस्थान में सीटों के वितरण में 14 सीट राजपूतों को दी, मुख्यमंत्री राजपूत को प्रपोज किया इसके विपरीत कांग्रेस ने हमारे समाज के विधायकों के टिकिट काटे”। शिक्षाविद मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि, कटारिया को समर्थन करके मेवाड़ का विकास करवाना है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा की, “राजपूत समाज मेरा परिवार है; और इस समाज को साथ लेकर ही वह विधानसभा में मेवाड़ के लिए आवाज बुलन्द करेंगे”। बैठक को पूर्वसभापति रविन्द्र श्रीमाली, प्रभुसिंह चौहान,  विजयसिंह कच्छावा,  कमलेन्द्रसिंह पंवार, विरेन्द्रसिंह सौलंकी ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में समाज के प्रमुखजनों का गुलाबचन्द कटारिया द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags