दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ कथकली नृत्य का आयोजन


दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ कथकली नृत्य का आयोजन

भारतीय संस्कृति एवं कला की पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके द्वारा कथकली नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन करते हुए सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ कथकली नृत्य का आयोजन

भारतीय संस्कृति एवं कला की पहचान को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके द्वारा कथकली नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन करते हुए सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।

जुनियर हेड गर्ल चियाना त्यागी ने कथकली नृत्य के बारे में बताया। इसके उपरांत प्रख्यात कलाकार कला मंडलम कुट्टन ने कथकली नृत्य के 24 अक्षर एवं नवरसों को भावभंगिमाओ के साथ समझाया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन्हें ध्यान से देखने व समझने पर ही कथकली नृत्य को समझा जा सकता है। भीम एवं हनुमान की कथा से जुड़ी कहानी को कथकली नृत्य कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने बच्चों एवं बड़ो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंत में विधार्थियों ने उत्सुकतावश कथकली नृत्य से जुड़े प्रश्न भी पूछे। किसी ने नृत्य सीखने की समय सीमा जानने की उत्सुकता दिखार्इ, किसी ने विशिष्ट कास्टयूम (नृत्य परिधान) को बनाने की प्रक्रिया को जाना। विधालय की डायरेक्टर निकी अग्रवाल एवं प्राचार्या नीरु टंडन ने सभी कलाकरों को स्मृति चिहन प्रदान कर अभिनंदन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags