कवि कुमार विश्वास ने की युवाओं से आगे आने की अपील


कवि कुमार विश्वास ने की युवाओं से आगे आने की अपील

छात्र संघर्ष समिति की ओर आयोजित कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने कवि व आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास शनिवार को लेकसिटी उदयपुर पहुंचे।

 

कवि कुमार विश्वास ने की युवाओं से आगे आने की अपील

छात्र संघर्ष समिति की ओर आयोजित कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने कवि व आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास शनिवार को लेकसिटी उदयपुर पहुंचे।

प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डॉ. विश्वास ने देश में तीसरे र्मोचे की आवश्यकता जताते हुए युवाओं से आगे आने की अपील की।

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों पर बोलते हुए विश्वास ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस की सरकार से जनता उब चुकी है, जिससे किसी दुसरी पार्टी की सख्त आश्यकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी की ओर से शीला दीक्षित के सामने अरविन्द केजरीवाल को मैदान उतरा जाएगा। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएँगे।

आम पार्टी के चुनावी प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने कहा कि, प्रत्याशियों का फैसला भी जनता ही करेगी। कोई प्रत्याशी अपनी विधायक लिए 100 व्यक्तियों के हस्ताक्षर के सर्मथन पत्र के साथ दावेदारी प्रस्तुत कर सकता है। भष्ट्राचार की इस मुहिम में अन्ना हजारे भी केजरीवाल का समर्थन करेंगे।

वार्ता के दौरान बीजेपी व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुये विश्वास ने कहा कि दोनों ही सरकारों ने युवओं के लिए कुछ भी नहीं किया है। सरकार के द्वारा की जाने वाली भर्तियां अब कागजों तक ही सीमित है।

पत्रकारो के द्वारा चुनाव लडने की बात पुछने पर उन्होंने कहा कि, दिल्ली से वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

शनिवार को डॉ. विश्वास लोक कला मण्डल में अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन के दौरान प्रतापगढ के पार्थ नवीन, रतनगढ, नीमच के श्याम पाराशर, जोधुपर की डॉ. सुमन, अब्दुल गफ्फार, प्रकाश नागौरी सहित कई कवि अपनी कविताएँ पेश करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags