केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच का एलुमनी मीट


केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच का एलुमनी मीट

केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच के विध्यार्थियो द्वारा दो दिवसीय एलुमनी मिलन पाम वैली रिसोर्ट में आयोजित किया गया | इसमें देश-विदेश से 43 छात्र-छात्राए तथा 17 अध्यापक सम्मेलित हुऐ|

 
केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच का एलुमनी मीट

केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच के विध्यार्थियो द्वारा दो दिवसीय एलुमनी मिलन पाम वैली रिसोर्ट में आयोजित किया गया | इसमें देश-विदेश से 43 छात्र-छात्राए तथा 17 अध्यापक सम्मेलित हुऐ|

प्रथम दिन छात्र-छात्राओ व् अध्यापको का बैंड से स्वागत किया गया | सभी गुरुजनो को छात्र-छात्राओ ने शॉल व् स्मृति चिन्ह दिए | पूर्व छात्र डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने बताया की अध्यापक आपने यादें साझा करते हुए भाव विभोर हो गये व् उनकी आँखे छलक गई |

केंद्रीय विद्यालय जावार माइंस 1987 बैच का एलुमनी मीट

इस समारोह में गोस्वामी सर, सबरवाल सर, अंसारी सर, मेनारिया सर,पारीख सर, चित्रा मैडम, प्रजापति सर, वियज सर, कुसुम मैडम, ज़करिया सर, दावे सर, शक्तावत सर, लाल मैडम, आदि इलाहबाद, दिल्ली, कानपुर, बीकानेर, जोधपुर, नोएडा आदि शहरो से कई किलोमीटर की दूरी तय कर सिर्फ अपने प्रिय विध्यार्थियो से मिलने उदयपुर पहुंचे|

उदयपुर कि और ख़बरों के लिए UT Android Mobile App डाउनलोड करें

कई अध्यापको ने कहा की इस तरह का अभूतपूर्व सम्मान उन्होंने अपने 75 वर्षीय जीवन कभी नहीं मिला| कनाडा से आई पायल भल्ला व् सऊदी से आये शेख सलीम ने कहा की उन्हें उनके दोस्तों का प्यार सात समुन्दर पार से यंहा खींच लाया|

दूसरे दिन विभिन्न परम्परिक खेलो सितोलिया, खो-खो आदि का आनंद लिया व् शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|  सभी विध्यार्थियो ने कार्यक्रम के संयोजको अश्विनी वर्मा, अरविन्द शर्मा, भारत सिंह देवड़ा, भूपेश शर्मा, पवन चौधरी व् याघवेंद्र सिंह राठौड़ को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया व् 2020 में फिर से मिलने का वादा किया|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal