खादी मेला 25 से
राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग एवं खादी मेला 2013 आगामी 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक टॉउनहॉल प्रांगण में आयोजित होगा।
राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग एवं खादी मेला 2013 आगामी 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक टॉउनहॉल प्रांगण में आयोजित होगा।
जिला उद्योग केन्द्र एवं राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के साझे प्रयासों से आयोजित इस प्रदर्शनी में 30 खादी संस्थाएं एवं समितियां भाग ले रही हैं।
संयोजक एवं उपनिदेशक(खादी) रमेशचन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि इस 10 दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी में खादी की ऊनी शॉल, जैसलमेर के पट्टू, बीकानेर के ऊनी जॉकेट, सलवार सूट एवं सूती खादी में खेस, कामदार दरी, बेडशीट, कुर्ता-पायजामा, साथ ही रेशमी साड़ियाँ आदि उत्पादों का विपणन किया जायेगा।
खादी उत्पादों, सूती, ऊनी, पॉलीवस्त्र पर 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जाएगी साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत लाभान्वित विभिन्न 50 ग्रामोद्योग इकाईयों द्वारा आयुर्वेद-हर्बल उत्पाद, तील पपडी, गजक, लाख चूडी, मसाले, पापड, मुंगेडी, आचार आदि उत्पादों का विपणन किया जाएगा एवं हस्तशिल्पी भी भाग लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal