हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा ‘‘ख़ुशी’’ 2017 कलेण्डर का विमोचन
हिन्दुस्तान ज़िंक ने अभी हाल ही में उदयपुर टाइम्स के सहयोग से ‘ख़ुशी क्रियटीव वर्कशॉप’ का अयोजन उदयपुर शहर में किया था जिसमें स्कूलों के 250 बच्चों ने मिलकर वंचित बच्चों के प्रति जागरूकता के अभियान ख़ुशी के माध्यम से आम जनता को संदेश देने के लिये अपने मन की भावनाओं को कैनवास पर 8 विषयों जैसे बाल विवाह, बाल उत्पीडन, बाल भिक्षावृत्ति, बालिका सुरक्षा, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी, बच्चों में कुपोषण एवं बाल शिक्षा पर अपने मन की भावानाओं को रंगों और सोच के अनुरूप केनवास पर उकेरे थे।
हिन्दुस्तान ज़िंक ने अभी हाल ही में उदयपुर टाइम्स के सहयोग से ‘ख़ुशी क्रियटीव वर्कशॉप’ का अयोजन उदयपुर शहर में किया था जिसमें स्कूलों के 250 बच्चों ने मिलकर वंचित बच्चों के प्रति जागरूकता के अभियान ख़ुशी के माध्यम से आम जनता को संदेश देने के लिये अपने मन की भावनाओं को कैनवास पर 8 विषयों जैसे बाल विवाह, बाल उत्पीडन, बाल भिक्षावृत्ति, बालिका सुरक्षा, चाईल्ड ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी, बच्चों में कुपोषण एवं बाल शिक्षा पर अपने मन की भावानाओं को रंगों और सोच के अनुरूप केनवास पर उकेरे थे।
स्कूली बच्चों द्वारा 48 अदभूत कलाकृतियों के माध्यम से ‘‘ख़ुशी’’ 2017 कलेण्डर निकाला गया है जिस पर प्रत्येक बच्चे एवं संबंधित स्कूल का नाम भी प्रिन्ट करवाया गया है।
हिन्दुस्तान ज़िंक आंगनवाड़ी केन्द्रों के सहयोग से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहा है। हिन्दुस्तान ज़िंक वंचित बच्चों के विकास के लिए ‘ख़ुशी’ अभियान प्रारंभ किया था जो विगत 5 साल से निरन्तर कार्य कर रहा है। ‘ख़ुशी’ अभियान का उद्देश्य वंचित बच्चों के सम्पूर्ण विकास के प्रति एक जैसी सोच रखने वाले लोगों को साथ लेकर बदलाव लाने की दिषा में एक मुहिम है।
हिन्दुस्तान ज़िंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एवं ‘‘ख़ुशी’’ अभियान के फाउण्डर पवन कौशिक ने बताया कि वंचित बच्चों के प्रति जागरूकता लाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने तकरीबन 3500 स्कली बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे वंचित बच्चों से संबंधित विषयों पर जागरूक रहे तथा समाज को जागरूक बनाये। 2017 का ‘‘ख़ुशी’’ कलेण्डर बच्चों को प्रोत्साहित करेगा तथा ‘ख़ुशी’ के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक वंचित बच्चों के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंचेगा।
हिन्दुस्तान ज़िंक राजस्थान सरकार के सहयोग से 3000 से अधिक ‘ख़ुशी’ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्रामीण बच्चों को सुपोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
ज्ञातव्य रहे कि ‘ख़ुशी’ अभियान के तहत वर्तमान में तकरीबन 2 लाख से भी अधिक सदस्य हैं जो इन बच्चों की मदद करने के लिए तैयार है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal