किआ मोटर्स की नयी गाड़ी सेल्टोस लाॅन्च


किआ मोटर्स की नयी गाड़ी सेल्टोस लाॅन्च

चार पहिया वाहन निर्माता किआ मोटर्स इंडिया की ओर से आज हिरणमगरी सेक्टर 6 स्थित राजेश किआ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर नयी गाड़ी सेल्टोस को एक समारोह में लाॅन्च किया गया। राजेश किआ मोटर्स प्रा.लि. के पार्टनर राहुल शाह ने बताया कि यह गाड़ी हर क्षेत्र में ग्राहकों की परेशानी का दूर करते हुए अद्वितीय कार के स्वामित्व का अनुभव प्रदान करेगी। इसे देश के 160 शहरों के 265 टाच पाॅइन्ट पर एक साथ बड़े नेटवर्क के साथ लाॅन्च किया गया।

 

किआ मोटर्स की नयी गाड़ी सेल्टोस लाॅन्च

चार पहिया वाहन निर्माता किआ मोटर्स इंडिया की ओर से आज हिरणमगरी सेक्टर 6 स्थित राजेश किआ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर नयी गाड़ी सेल्टोस को एक समारोह में लाॅन्च किया गया। राजेश किआ मोटर्स प्रा.लि. के पार्टनर राहुल शाह ने बताया कि यह गाड़ी हर क्षेत्र में ग्राहकों की परेशानी का दूर करते हुए अद्वितीय कार के स्वामित्व का अनुभव प्रदान करेगी। इसे देश के 160 शहरों के 265 टाच पाॅइन्ट पर एक साथ बड़े नेटवर्क के साथ लाॅन्च किया गया।

उन्होंने बताया कि सेल्टोस को पहले 1.4 टर्बो जीडीआई के साथ 7 डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ अन्य डीजल और पेट्रोल वेरिएंट के साथ स्वचालित और मैन्युअल विकल्पों में पेश किया गया और यह सभी पावरट्रेन में बीएस 6 कंप्लीट वाहन होगा।

शाह ने बताया कि किआ मोटर्स इंडिया दुनिया का 8 वां सबसे बड़ा वाहन निर्माता है। जिसका आज उदयपुर में अनावरण किया गया। इस कार के अनुभव के लिए सभी ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव उपलब्ध करायी जायेगी। 4000 वर्ग फुट का अत्याधुनिक डीलरशिप उच्च गुणवत्ता वाले बिक्री और सेवा कर्मियों को मूल्यवान किआ ग्राहकों को बिक्री और बिक्री के बाद सेवाओं के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने के लिए सुविधा उपलब्ध करायेगा।

कम्पनी के बिक्री एंव विपणन प्रमुख व उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट का कहना था कि कम्पनी राजेश मोटर्स मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। राहुल शाह के नेतृत्व में डीलरशिप नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह क्षेत्र प्रीमियम कारों और एसयूवी के लिए एक प्रमुख बाजार है, और विश्वास है कि किआ सेल्टोस इस सेगमेंट में एक गेम-चेंजर होगा। कम्पनी देश भर में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता के साथ एक विश्व स्तरीय वाहन रखरखाव और मरम्मत सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि किआ कारें भविष्य की तकनीक और सुविधाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, और हमें यकीन है कि सेल्टोस भारतीय बाजार में उच्च मांग उत्पन्न करेगा।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

किआ मोटर्स इंडिया अपने किआ लिंक ऐप के माध्यम से आईओटी का लाभ उठाएगा जो ग्राहकों को वाहन प्रदर्शन और जीवन को बनाए रखने की गारंटी देने और बनाए रखने के लिए एक आगामी सेवा के बारे में सूचित करेगा। किआ लिंक ऐप ग्राहकों को कार में समस्याओं, और अन्य सुविधाओं और सेवाओं की अन्य सारणी के साथ डीलर प्रबंधन प्रणाली (डीएमएस) द्वारा प्रबंधित अपने पसंदीदा डीलर पर एक नियुक्ति करने की अनुमति देगा। जिससे कागजी कार्रवाई को समाप्त किया जा सके और समय की बचत हो सके।

किआ कार रखने का अनुभव सुगम बनाने के लिए इस ऑटो निर्माता ने भारत के 8 अग्रणी बैंकों के साथ समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि ग्राहकों को आकर्शक ऑफरों के साथ टेलरमेड फाईनेंसिंग के समाधान मिल सके। इससे क्षेत्र में किआ का विस्तार बढ़ेगा।

किआ सेल्टोस सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें हेड्सअप डिस्प्ले है, ताकि वाहन चालक का पूरा ध्यान सड़क पर रहे। इस वाहन में हाई-टेक साउंड मूड लैंप हैं, जो ड्राईवर के मूड के अनुसार लाईट परिवर्तित कर देते हैं, रियर कर्टेन पीछे बैठे यात्रियों को धूप से बचाता है। सराउंड व्यू माॅनिटर द्वारा ब्लाईंड स्पाॅट का समाधान मिलता है। सेल्टोस अपने प्रोप्रायटरी इसमें आईआरवीएम पर समर्पित एसओएस, आरएसए एवं यूवीओ बटन हैं, जो इमरजेंसी की स्थिति में असिस्टैंस सेवाओं को अलर्ट कर देते हैं।

सेल्टोस पहले ही दिन पहले ही रिकॉर्ड तोड़ 6046 गाड़ियों की बुकिंग कर चुका है और हम अभी भी मात्र 25,000 रूपयें की टोकन राशि पर बुकिंग कर रहे है। कंपनी अतिरिक्त मांग को संभालने के लिए तैयार है। इसके अलावा, किआ को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना है। हर छह से नौ महीने में एक नई कार 2021 तक कम से कम 5 नये वाहनों को लाने की योजना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal