अपहरण कर मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
पिछले माह की 6 तारीख को फतेहसागर किनारे झील दर्शन वाटिका के पास मारपीट और अपहरण कर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और पर्स छीन कर ले जाने वाले गिरोह का अम्बामाता थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मखदूम नगर मुल्ला तलाई निवासी मोईन खान उर्फ़ धुरी पिता यूनुस खान को गिरफ्तार किया है। मोईन ने अपने साथी फरदीन उर्फ़ बुग्गी और सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
पिछले माह की 6 तारीख को फतेहसागर किनारे झील दर्शन वाटिका के पास मारपीट और अपहरण कर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और पर्स छीन कर ले जाने वाले गिरोह का अम्बामाता थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मखदूम नगर मुल्ला तलाई निवासी मोईन खान उर्फ़ धुरी पिता यूनुस खान को गिरफ्तार किया है। मोईन ने अपने साथी फरदीन उर्फ़ बुग्गी और सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
उल्लेखनीय है की 6 सितम्बर को ओगणा निवासी नानालाल गमेती और उनके साथ एमपी गमेती बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर रात साढ़े दस बजे फतेहसागर से टाइगर हिल की तरफ जा रहे थे के झील दर्शन वाटिका के निकट उक्त तीनो ने मारपीट कर मोटरसाइकिल और पर्स छीन लिया और एमपी गमेती का अपहरण करके ले गए। बाद में एमपी गमेती को बड़ी रोड स्थित जंगल में छोड़ कर फरार हो गए थे।
अम्बामाता थानाधिकारी चेनाराम पाचार ने बताया की मुखबिर के ज़रिये सुचना मिली की मोईन खान उर्फ़ धुरी बिना नंबर की हीरो हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ले कर घुम रहा है तो दबिश दे कर मोईन को दबोचा। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से और थोड़ी सख्ती दिखाकर पूछताछ की तो इसने अपने साथियो फ़रदीन उर्फ़ बुग्गी और सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती के साथ मिलकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। फरदीन फीलहाल जेल में है जिसको प्रोडक्शन वारंट में लिया जायेगा जबकि सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती की तलाश जारी है।
उक्त तीनो आरोपी आदतन अपराधी है। मोईन खान उर्फ़ धुरी पर चाकूबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप है जबकि फरदीन उर्फ़ बुग्गी शातिर अपराधी है। फरदीन के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, चाकूबाजी और लूट के 7 केस दर्ज है। वहीँ सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती पर भी मारपीट और लूट के 3 केस दर्ज है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal