बेशक ज़िंदगी आसान नहीं है पर फिर भी ज़िंदगी मुस्कुराती है उस जज़्बे में जो ज़िंदगी की जंग लड़कर ज़िंदा रहने का हौसला रखता है।
गीतांजली हॉस्पिटल में पिछले 2 वर्षो से सीनियर नेफ्रोलोगिस्ट डॉ. जी.के. मुखिया के सानिध्य में डायलिसिस करा रही उदयपुर की 16 वर्षीय किरण सोनी को बीमारी भी नहीं हरा पायी है।
किरण अपनी ज़िंदगी को चित्रकला के माध्यम से उकेर कर सपनो को कलम से सजाती बस एक ही पैगाम देना चाहती है कि जिंदगी आगे बढने का नाम है । किरण ने बताया कि वह एक आर्टिस्ट बनाना चाहती है एवं बहुत सारी पेंटिंग्स बनाना चाहती है एवं जीवन में आने वाली हर कठिन से कठिन परिस्थियों के लिए तैयार है।
डॉ. मुखिया ने कहा कि किरण अब सुरक्षित हाथों में है गीतांजली हॉस्पिटल उनके इस जज़्बे को सलाम करता है।
गौरतलब है कि किरण सोनी, आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभार्थी है। गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 13 वर्षों से सतत रूप से हर प्रकार की उत्कृष्ट एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है एवं जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं देता आया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal