लोगों की समस्याएं लेकर कलेक्ट्री पहुँचे किरोड़ी
दौसा सांसद किरोड़ीलाल आज अलग-अलग ग्रामीणों की समस्या को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा समस्या लेकर आए पीडितो के लिए ज्ञापन दिया। किरोड़ी कल भी कलेक्ट्री पहुँचे थे परन्तु कोई आलाधिकारी मौजूद नही होने से आज का समय दिया गया था।
किरोड़ी ने पहले जिला कलेक्टर विकास भाले से मुलाकात कर मजरा राताखेत, सीसारमा के ग्रामीणों की समस्या भाले के सामने रखी। ग्रामीणों की समस्या थी कि उनकी शमशान की भूमि पर वन विभाग ने दीवार बना रखी हैं जिससे की किसी भी व्यक्ति के दाह संस्कार के लिए चोकीदार से चाबी मिलने का इंतजार करना पड़ता है।
किरोड़ी ने कलेक्टर के सामने सुलाव और बेकरियावड में चल रही साबरमती सिंचाई परियोजना बांध से विस्थापित आदिवासियों के लिए भूमि के बदले भूमि की मांग की।
किरोड़ी ने पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा से मुलाक़ात कर नवा घरा के आत्महत्या करने वाले भीमराज गमेती व हीरालाल की हुई हत्या के बारे में चल रही कार्यवाही की जानकारी ली। किरोड़ी ने शर्मा से मांग की हैं कि शहर में बढ़ते भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए।
किरोड़ी के साथ गोगुन्दा निवासी पन्नालाल पुत्र मोड़ा तेली लालसिंह झाला के खिलाफ उसकी भूमि हथियाने के मामले में सम्बन्धित पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने की शिकायत की।
किरोड़ी ने शर्मा से जल्दी इन दोनों मामलों में कदम उठाने की मांग की।
दूसरी तरफ आज शाम को जिला प्रमुख मधू मेहता व झाला समर्थकों ने दौसा सांसद द्वारा देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के विरुद्ध लगाए झूठे आरोपों के खिलाफ किरोड़ी पर क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal