उदयपुर। जन चेतना एवं मानव सेवा संस्था ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे 22 जरूरतमंद परिवारों का चयन कर उन्हें राशन समाग्री के किट वितरीत किये।
संस्थापक एवं अध्यक्ष कुरेश बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ.खलील आगवानी, मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, मोहम्मद शाहिद खान, शोएब रजा आदि सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग किया।
लाॅक डाउन की पालना के लिये चाणक्यपुरी विकास समिति क्षेत्रवासियों को कर रही जागरूक
चाणक्यपुरी विकास समिति कोरोना से बचाव के लिये शहर में लागू लाॅक डाउन की पालना के लिये क्षेत्र के निवासियों को संचार के विभिन्न माध्यमों के जरिये जागरूक कर रही है।
समिति अध्यक्ष आर.सी.मेहता ने बताया कि देश में पिछले कुछ समय से जिस प्रकार के लाॅक डाउन का उल्ंलघन को लेकर बढ़ रही चुनौतियों को देखते हुए समिति अपने क्षेत्रवासियों को विभिन्न माध्यमों के जरिये यह बताने का प्रयास कर रही है हम लाॅक डाउन का पालन करें न कि उसका उल्लंघन कर सरकार के लिये नई चुनौतियों पेश करें। यह भी बतानें का प्रयास किया जा रहा है कि लाॅक डाउन का उल्लंघन का नुकसान हम दूसरों के लिये नहीं वरन् स्वयं के लिये कर रहे है।
मेहता ने बताया कि क्षेत्रवासियों के बनें वाट्सअप ग्रुप में यही बताया जा रहा है कि घर में काम पर आने वाली बाई को कुछ दिनों के लिये रोक दें क्योंकि जरा सी गलती हम सभी के लिये भारी न पड़ जायें। देश का शासन, प्रशासन, सेवा भावी कई लोग हम सभी के सहयोग हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ, सुरक्षा एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान करने हेतु 24 घंटे लगे हुए है एवं हम सभी के लिए कार्य कर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal