मामूली बात पर चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र के गड़िया देवरा इलाके में दो टेम्पो चालकों में मामुली बात पर कहासुनी होने पर एक टेम्पो चालक ने दूसरे टेम्प चाक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना में टेम्पो चालक पैंतीस वर्षीय गोपाल उर्फ़ बबलू पिता बालचंद्र सिंधी घायल हो गया। जिसको एमबी अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। उधर हमलावर टेम्पो चालक भूपेंद्र सिंह पिता सत्यनारायण सिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र के गड़िया देवरा इलाके में दो टेम्पो चालकों में मामुली बात पर कहासुनी होने पर एक टेम्पो चालक ने दूसरे टेम्प चाक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना में टेम्पो चालक पैंतीस वर्षीय गोपाल उर्फ़ बबलू पिता बालचंद्र सिंधी घायल हो गया। जिसको एमबी अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। उधर हमलावर टेम्पो चालक भूपेंद्र सिंह पिता सत्यनारायण सिंह राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घंटाघर थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की आज सुबह छोटी ब्रह्मपुरी निवासी गोपाल उर्फ़ बबलू अपने टेम्पो के पास खड़ा होकर अपने दोस्त हिम्मत धोबी के साथ बातचीत कर रह रहा था इतने में वहां भूपेद्र सिंह राजपुत आया और गोपाल से किसी बात पर झगड़ने लगा। झगड़ते झगड़ते भूपेंद्र ने चाकू से गोपाल पर वार कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद गोपाल का साला दिलीप सिंधी और अन्य ने बीच बचाव किया तो आरोपी भूपेंद्र वहां से भाग गया।
Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur
घटन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हमलावर करजाली हॉउस निवासी भूपेंद्र सिंह पिता सत्यनारायण सिंह राजपूत को मोती चोहट्टा जलबुर्ज से गिरफ्तार कर घंटाघर थाना लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal