लेकसिटी फेस्टिवल के तहत आज होगी नाईट मेराथन


लेकसिटी फेस्टिवल के तहत आज होगी नाईट मेराथन

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रहे तीन दिवसीय लेकसिटी फस्टिवल के तहत राउण्ड टेबल इण्डिया एंव लेडिज सर्किल इण्डिया द्वारा द्वारा फस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को शहरवासियों के लिए नाईट मेराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 500 से 1000 बालक- बालिकाएं,युवक-युवतियां एंव प्रौढ़ पुरूष-महिला एवं सेना के जवान भाग लेंगें। जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा।

 

लेकसिटी फेस्टिवल के तहत आज होगी नाईट मेराथन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रहे तीन दिवसीय लेकसिटी फस्टिवल के तहत राउण्ड टेबल इण्डिया एंव लेडिज सर्किल इण्डिया द्वारा द्वारा फस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को शहरवासियों के लिए नाईट मेराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 500 से 1000 बालक- बालिकाएं,युवक-युवतियां एंव प्रौढ़ पुरूष-महिला एवं सेना के जवान भाग लेंगें। जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। राउण्ड टेबल इण्डिया के एरिया-12 चेयरमेन दीपक भंसाली ने आज आर.के.मॉल स्थित ओएमजी में बताया कि टेबल ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए द्वारा पहली बार नाईट मेराथन का आयोजन किया जा रहा है।

उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष कुशाग्र हिंगड़ ने बताया कि इस मेराथन में 10 से 14 वर्ष तक की केटेगरी में बालक-बालिकाएं के लिए किटोथोन एवं 15 से 30 एवं 31 वर्ष व उससे उपर के आयु वर्ग पुरूष एवं महिलाएं वर्ग की अलग-अलग केटेगरी सहित रक्षा के जवान अपने लिए मेराथन दौड़ की अलग-अलग केटेगरी में भाग लेंगे।

अंकित सिंघवी ने बताया कि रात्रि 9 बजे देवाली छोर स्थित फतहसागर से प्रारम्भ होने वाली साढ़े दस किलोमीटर की यह दौड़ रानी रोड़, महाकालेश्वर मुंदिर, पी.पी.सिंघल मार्ग होती हुई मुंबईयां बाजार स्थित पुलिस टावर पर जा कर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार 20 नवम्बर को

कल साईकिलिंग रैली का होगा आयोजन

फतहसागर देवाली छोर से ही साईकिलिंग रैली का आयोजन किया जाएगा, जो भी रानी रोड़ होती महाकालेश्वर मुंदिर, पी.पी.सिंघल मार्ग होती हुई मुंबईयां बाजार स्थित पुलिस टावर पर जा कर सम्पन्न होगी। इस रैली में करीब 100 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। यह आयोजन भी जिला प्रशासन के साथ आयोजित किया जा रहा है।

अरिहन्त दोशी ने बताया कि इस मेराथन के निर्णायक खेल विभाग के प्रोफेशनल अधिकारी होंगे। जो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन करेंगे। लेडिज सर्किल इण्डिया की उदयपुर चेप्टर की चेयरपर्सन लवली हिंगड़ ने बताया कि मेराथन दौड़ के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 11 हजार, 7 हजार एवं 5 हजार की नगद राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। इस मेराथन के मुख्य प्रायोजक अनन्ता हॉस्पिटल एवं सह प्रायोजक कर्नाटका बैंक है। जो इसके सहभागी बने है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags