नियमों की जानकारी कर योजनाओं में दिलायें सही भुगतान – कन्हैयालाल खराड़ी


नियमों की जानकारी कर योजनाओं में दिलायें सही भुगतान – कन्हैयालाल खराड़ी

"जनप्रतिनिधि जागरूक हों तो महानरेगा सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को मिल सकता है। योजनाओं की क्रियान्वयन में अनियमितताओं की लिखित शिकायत हो तो कार्रवाई की जाएगी।" - यह विचार झाड़ोल पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल खराड़ी ने विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से बुधवार को झाड़ोल पंचायत समिति सभागार में पंचायत मेले में व्यक्त किए।

 

नियमों की जानकारी कर योजनाओं में दिलायें सही भुगतान – कन्हैयालाल खराड़ी

“जनप्रतिनिधि जागरूक हों तो महानरेगा सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को मिल सकता है। योजनाओं की क्रियान्वयन में अनियमितताओं की लिखित शिकायत हो तो कार्रवाई की जाएगी।” – यह विचार झाड़ोल पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल खराड़ी ने विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से बुधवार को झाड़ोल पंचायत समिति सभागार में पंचायत मेले में व्यक्त किए।

प्रधान ने कहा कि जॉब कार्ड एक तरह का लाईसेन्स है, किन्तु जनप्रतिनिधियों को महानरेगा के नियम-कायदों की जानकारी लेनी चाहिए। इस तरह वे कार्यस्थल पर सुविधाओं, सही नपती और भुगतान को सुनिश्चित कर सकते हैं। ‘अपना खेत अपना काम’ के तहत 1.50 लाख रुपए तक के काम करवाकर खेतों को सुधारा जा सकता है, किन्तु इसमें बहुत कम आवेदन प्राप्त होते हैं। उन्होंने मुख्यमन्त्री बी.पी.एल. आवास, पेन्शन व भुगतान के लिए बैंक में खाते खुलवाने पर भी चर्चा की। उप प्रधान मोहनलाल भगोरा ने भी विचार रखे।

नियमों की जानकारी कर योजनाओं में दिलायें सही भुगतान – कन्हैयालाल खराड़ी

अधिक्षण अभियन्ता (एक्स.ईएन.) सिराज अली बोहरा ने महानरेगा सम्बन्धी नई जानकारियाँ दीं। जनप्रतिनिधियों के सवालों पर उन्होंने मेट के चयन व कार्य के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही सजग रहकर सामाजिक अंकेक्षण करवाने पर ज़ोर दिया।

शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल मेघवाल ने विशेष रूप से जनजाति वर्ग के बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को गुजरात भेजकर मज़दूरी कराने के बजाय शिक्षित कर जीवन में नए अवसर देने का आग्रह किया।

खुले सत्र में कोल्यारी उपसरपंच लीलाशंकर पुजारी, माकड़ादेव की पंच बदकी बाई सहित जनप्रतिनिधियों ने महानरेगा में ठीक से नपती नहीं होने, बच्चों से मेट का काम कराने, ‘अपना खेत अपना काम’ में प्रस्ताव देने के बावजूद कार्य नहीं होने आदि समस्यायें रखीं।

पंचायत मेले के तहत महिला सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों को बजट में बालिकाओं व महिलाओं के लिए नई योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रारम्भ में संकाय सदस्य खेमराज शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रगतिशील पंचायत पर फिल्म ‘हिवरे बाज़ार’ दिखाई गई। संचालन दुष्यन्त त्रिवेदी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags