नैतिकता विहिन ज्ञान विश्व का विध्वंस कर सकता है -उदय मेहता


नैतिकता विहिन ज्ञान विश्व का विध्वंस कर सकता है -उदय मेहता

दिनॉक 06.08.2015 को विद्या भवन गॉंधी शान्ति प्रतिष्ठान केन्द्र रामगिरी उदयपुर में हिरोशिमा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

 

नैतिकता विहिन ज्ञान विश्व का विध्वंस कर सकता है -उदय मेहता

दिनॉक 06.08.2015 को विद्या भवन गॉंधी शान्ति प्रतिष्ठान केन्द्र रामगिरी उदयपुर में हिरोशिमा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।

मुख्य वक्ता उदय मेहता ने हिरोशिमा दिवस को एक ऐसे दिन के रुप में याद किया जब नैतिकता विहिन ज्ञान विश्व का विध्वंस कर सकता है । मेहता ने दैनिक जीवन में धैर्य व अंहिसा को अपनाते हुये समस्त कार्यो को पूर्ण करते हुये शान्ति को अपनाने का आग्रह किया । कार्यक्रमों में अतिथियों द्वारा गॉंधी शान्ति प्रतिष्ठान के पिछले 50 वर्षो में किये गये कार्यो के प्रतिवेदन का विमोचन किया गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉं. सुगन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता , विद्या भवन गॉंधी शिक्षा अध्ययन संस्थान एवम् विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगिरी के समस्त सदस्य एवम् विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम की संचालक अरुणा माथुर ने हिरोशिमा दिवस के विषय में जानकारी प्रदान की । धन्यवाद् डॉं. अशोक श्रीवास्वत के द्वारा ज्ञापित किया गया। उक्त समस्त जानकारी केन्द्र के यतीन कुमार चौबीसा द्वारा प्रदान की गई ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags