कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोककला पुरस्कार भानावत और जादव को संयुक्त रूप से प्रदान


कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोककला पुरस्कार भानावत और जादव को संयुक्त रूप से प्रदान

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये पद्मभूषण डॉ. कोमल कोठारी की स्मृति में कोमल कोठारी स्मृति (लाइफ टाइम अचीवमेन्ट) लोककला पुरस्कार शुकव्रार को यहां शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में लोककला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये उदयपुर के लोक कलाविद डॉ. महेन्द्र भानावत एवं गुजरात से अहमदाबाद के जोरावर सिंह दानुभाई जादव को भी यह अवार्ड संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

 

कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोककला पुरस्कार भानावत और जादव को संयुक्त रूप से प्रदान

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये पद्मभूषण डॉ. कोमल कोठारी की स्मृति में कोमल कोठारी स्मृति (लाइफ टाइम अचीवमेन्ट) लोककला पुरस्कार शुकव्रार को यहां शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में लोककला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये उदयपुर के लोक कलाविद डॉ. महेन्द्र भानावत एवं गुजरात से अहमदाबाद के जोरावर सिंह दानुभाई जादव को भी यह अवार्ड संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोककला पुरस्कार भानावत और जादव को संयुक्त रूप से प्रदान

शिल्पग्राम के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों में पहला ऐसा केन्द्र है जिसने लोककला के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार पिछले साल प्रारम्भ किया है। समारोह में राजस्थान और गुजरात की दोनो सांस्कृतिक विभूतियों को रजत पट्टिका व राशि 1,51, 500 रू. के चैक प्रदान किये गये तथा शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त निदेशक सुधांशु सिंह ने सम्मानित कला मर्मज्ञों का परिचय प्रस्तुत किया।

कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोककला पुरस्कार भानावत और जादव को संयुक्त रूप से प्रदान

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal