कोटा के मकबरा थाने को मिलेगा महाराणा मेवाड़ विशेष सम्मान


कोटा के मकबरा थाने को मिलेगा महाराणा मेवाड़ विशेष सम्मान

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के 36वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह में इस वर्ष दिया जाने वाला राज्य का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना पुरस्कार पुलिस थाना मकबरा जिला कोटा को प्रदान किया जाएगा। फाउण्डेशन वर्ष 2008 से इस सम्मान के तहत अब तक राज्य के आठ पुलिस थानों को सम्मानित कर चुका है।

 
कोटा के मकबरा थाने को मिलेगा महाराणा मेवाड़ विशेष सम्मान

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के 36वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह में इस वर्ष दिया जाने वाला राज्य का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना पुरस्कार पुलिस थाना मकबरा जिला कोटा को प्रदान किया जाएगा।

मकबरा थाने के थानाधिकारी को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंहजी मेवाड़ आगामी 11 मार्च 2018, रविवार को सायं 4 बजे सिटी पैलेस प्रांगण में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित करेंगे। श्रीजी अरविन्द सिंहजी मेवाड़ की पहल पर प्रथम बार वर्ष 2008 में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ थाने को सम्मानित करने का क्रम शुरू हुआ था। सम्मान के तहत थानाधिकारी को एक तोरण, पच्चीस हजार एक रूपए, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किया जाएगा।

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन 36वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पुलिस जनसहभागिता के माध्यम से जनता के सहयोग द्वारा अपराध नियंत्रण, दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन में पुलिस की छवि सुधार हेतु एक नवाचार प्रारंभ किया है और इस प्रयोग में पूरे राजस्थान में पुलिस थाना मकबरा को वर्ष 2017 में सर्वोत्तम थाना चयनित किया गया है। थाना मकबरा पर पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामुदायिक पुलिस व्यवस्था, जनसहभागिता योजना, आस्था जन अर्जन योजना, सम्बल योजना, सजग पड़ोसी योजना व बीट व्यवस्था आदि द्वारा उल्लेखनीय कार्य कर पुलिस-जनता संबंधों में मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किए है।

फाउण्डेशन वर्ष 2008 से इस सम्मान के तहत अब तक राज्य के आठ पुलिस थानों को सम्मानित कर चुका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags