नाटक ‘‘कृष्णा’’ में दिखी श्रीकृष्ण की लीलायें


नाटक ‘‘कृष्णा’’ में दिखी श्रीकृष्ण की लीलायें

भारतीय लोक कला मण्डल के 68वें स्थापना दिवस पर दी परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 वे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पाॅंचवें दिन नाटक ‘‘कृष्णा’’ की शानदार प्रस्तुति हुई। मानद सचिव, दौलत सिंह पोरवाल व निदेशक डाॅं. लईक हुसैन ने बताया कि रंगमंच नाट्य दल, अहमदाबाद द्वारा नाटक कृष्णा का मंचन किया गया जिसका निर्देशन देश के जाने माने निर्देशक अशोक बांठिया द्वारा किया गया है।

 

नाटक ‘‘कृष्णा’’ में दिखी श्रीकृष्ण की लीलायें

भारतीय लोक कला मण्डल के 68वें स्थापना दिवस पर दी परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 वे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पाॅंचवें दिन नाटक ‘‘कृष्णा’’ की शानदार प्रस्तुति हुई। मानद सचिव, दौलत सिंह पोरवाल व निदेशक डाॅं. लईक हुसैन ने बताया कि रंगमंच नाट्य दल, अहमदाबाद द्वारा नाटक कृष्णा का मंचन किया गया जिसका निर्देशन देश के जाने माने निर्देशक अशोक बांठिया द्वारा किया गया है।

उन्होने बताया कि नाटक ‘‘कृष्णा’’ की कहानी भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित है जिसमें उनकी विभिन्न लीलाओं जैसे कृष्ण जन्म, कंस वध, शिशुपाल वध, द्रौपदी चीर हरण, गीता उपदेश, अश्वत्थामा वध, नाटक में शास्त्रीय गायन में बद्ध गीतों व रासलीला का सम्मिश्रण किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण कि इस सम्पूर्ण कथा को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया गया। नाटक के मुख्य पात्रों में डाॅं. राहुल शर्मा- सहायक निदेशक, तनिष्का बक्षी, नीलम प्रजापती, भाग्यश्री चौबीसा, विनय शुक्ला, पथिक वर्मा, निवेदिता मुखि, प्रिया मौर्य, पृथ्वीराज, हर्षद, मीत और ध्रुव जोशी आदि है।

कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि मुकेश माथुर का संस्था के निदेशक, डाॅ.लईक हुसैन व मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने स्वागत किया एवं संस्थापक पद्मश्री देवीलालजी सामर सा. की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के मानद सचिव दौलत पोरवाल ने बताया कि 15 वे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह के अंतिम दिन दिनांक 02.03.2019 को मीरा कल्चर सोसाईटी, भिवानी का नाटक ‘‘डाॅं. आप भी’’ का मंचन होगा जिसका निर्देशन प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक ‘‘सोनू रोंझिया’’ ने किया है। कार्यक्रम सायं 7.00 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उन्होने बताया कि दिनांक 22 फरवरी से 02 मार्च तक भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के स्थापना दिवस पर शिल्प मेले का आयोजन भी किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये शिल्पियों द्वारा शिल्प प्रदर्शनी लगायी गयी है, इसके साथ ही भारत सरकार के आदिवासी सहकारी बाज़ार विकास संघ (ट्राईफेड) द्वारा भी इस शिल्प मेले में स्टाॅल्स लगाई गयी है जो मेले में आने वाले दर्शको को लुभा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal