बहन नूपुर की शादी शामिल होने कृति सेनन पहुंची उदयपुर

नूपुर सेनन-स्टीबिन बेन की शादी 11 जनवरी को 
 | 

उदयपुर 8 जनवरी 2026। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आए। नूपुर सेनन की शादी सिंगर स्टीबिन बेन के साथ 11 जनवरी को उदयपुर के होटल फेयरमाउंट पैलेस में होगी।

शादी समारोह को लेकर कृति सेनन सहित परिवार और रिश्तेदार बुधवार शाम करीब छह बजे चार्टर फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। कृति, नूपुर और स्टीबिन को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और कई प्रशंसक उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। एयरपोर्ट से सभी सीधे होटल के लिए रवाना हो गए।

nupur sanon stebin ben

जानकारी के अनुसार शादी के कार्यक्रम 9 जनवरी से शुरू होंगे, जबकि 11 जनवरी को दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे। यह शादी रॉयल अंदाज में होगी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को बॉयफ्रेंड स्टीबिन बेन के साथ सगाई की घोषणा की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। सगाई के बाद कृति सेनन ने भी एक भावुक पोस्ट साझा की थी।

बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में 13 जनवरी को एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें फिल्म और संगीत जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

 

#KritiSanon #NupurSanon #StebinBen #UdaipurNews #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurWedding #RajasthanNews #BollywoodWedding #FairmontUdaipur #CelebrityWedding #UdaipurUpdates