क्षत्रिय मेढ स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह 23 जनवरी को
उदयपुर 9 जनवरी 2026। क्षत्रिय मेढ स्वर्णकार समाज संस्था उदयपुर संभाग द्वारा 23 जनवरी बसंत पंचमी पर धाकड़ वाटिका बेदला उदयपुर मे स्वर्णकार समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह एवम तुलसी विवाह आयोजन किया जा रहा है।
संभाग महासचिव विष्णु शंकर वेवार ने बताया की संभाग के अध्यक्ष ओंकार लाल सोलीवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा एवं उदयपुर स्वर्णकार समाज के महासचिव किशन सोलीवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से भेंट कर समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित होने का न्यौता दिया।
उप मुख्यमंत्री बैरवा ने स्वर्णकार समाज को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि हाल ही मे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्वयं अपने बेटे का विवाह सामूहिक विवाह मे करा के आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है और स्वर्णकार समाज उदयपुर संभाग द्वारा किये जाने वाला सामूहिक विवाह सर्व समाजों को प्रेरणा देगा।
अध्यक्ष उँकार लाल सोलीवाल ने बताया कि समारोह मे 17 जोड़ों का पंजीकरण हो गया है जिनसे किसी प्रकार का शुल्क नही ले रहे है और विवाह समिति द्वारा प्रति जोड़े को उपहार सामग्री मे डबल बेड पलंग, अलमारी, फ्रीज, कुर्सियां टेबल, मेट्रेस बिस्तर, वर वधू के वेश एवं सूट, मिक्सर, सिलाई मशीन, छत पंखा, स्टील बर्तन एवं अन्य उपयोगी सामग्री दी जाएगी।
संभाग की महिला समिति द्वारा भी वृहत स्तर पर तेयारियां की जा रही है। समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई है।
#UdaipurNews #RajasthanNews #SwarnkarSamaj #KshatriyaMedhSamaj #SamuhikVivah #BasantPanchami #UdaipurEvents #BedlaUdaipur #CommunityWedding #SocialHarmony #RajasthanSamaj #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
