केटीएम ने लांच किए उदयपुर में मोटरसाईकिल के दो मॉडल
यूरोप की रेसिंग कंपनी केटीएम ने आज उदयपुर के रेसिंग के दीवानों के लिए आज राजमंदिर प्रोबाइकिंग पर अपने नये आउटलेट का शुभारंभ किया। यहाँ उपभोक्ताओं को केटीएम मोटरसाइकलों की रोमांचक श्रृंखला के साथ-साथ केटीएम पॉवरवेयर एवं केटीएम पॉवरपार्ट स्पेयर्स की गाड़ी भी उपलब्ध रहेगी।
यूरोप की रेसिंग कंपनी केटीएम ने आज उदयपुर के रेसिंग के दीवानों के लिए आज राजमंदिर प्रोबाइकिंग पर अपने नये आउटलेट का शुभारंभ किया। यहाँ उपभोक्ताओं को केटीएम मोटरसाइकलों की रोमांचक श्रृंखला के साथ-साथ केटीएम पॉवरवेयर एवं केटीएम पॉवरपार्ट स्पेयर्स की गाड़ी भी उपलब्ध रहेगी।
कंपनी के डीलर अमित शाह ने बताया कि, नये आउटलेट उदयपुर के रेसिंग बाइक के दीवानों को केटीएम स्टैबल के अंतर्गत दो मॉडलों उपलब्ध रहेंगे। हाल में लॉन्च की गयी बेहतरीन प्रदर्शन वाली मिड-साइज्ड 390 ड्यूक स्पोट्र्स मोटरसाईकिल हो अथवा बेहद सफल कम वजन वाली स्पोर्टी 200 ड्यूक उदयपुर राईट्स की सर्वाधिक पसन्दीदा गाड़ी बनेगी। इन उपलब्ध मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतें क्रमश: 1.85 लाख रूपये और 1.38 लाख रूपये हैं।
उन्होनें बताया कि 390 ड्यूक में 43.5 का महत्वपूर्ण पॉवर, 35 का असाधारण टॉर्क, दक्ष हैंडलिंग के अलावा एबीएस, मेटजेलर टायर्स, एल्युमिनियम स्विंग आर्म्स, एल्युमिनियम एलॉय व्हील्स जैसी कई प्रमुख विशेषताओं का संयोजन है। यह सभी विशेषतायें इसे रेसिंग के साथ ही शहर एवं हाइवे सवारी दोनों के लिये एकदम उपयुक्त शक्तिशाली मोटरसाईकिल बनाती है।
केटीएम की 200 ड्यूक सर्वोच्च गुणवत्ता के उच्च मजबूती एवं कम भार वाले कंपोनेंट की बदौलत 184पीएस/टन के भार अनुपात के साथ सर्वश्रेष्ठ पॉवर वाली मोटरसाइकल है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम, यूरोपीय विशषज्ञ डब्लूपी द्वारा दिये गये अपसाइड टाउन फोक्र्स, एल्युमिनियम स्विंग आर्म, मल्टीफंक्शन कॉकपिट और कई अन्य बेहतरीन विशेषतायें शामिल हैं।
नये शोरूम में निन्जा 650आर और हाल में लॉन्च निन्जा 300 भी उपलब्ध होंगी, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमश: 5.10 लाख रूपये और 3.58 लाख रूपये हैं।
अमित शाह ने बताया कि उदयपुर में अपने नये केटीएम आउटलेट के शुभारंभ के साथ ही शहर में रेसिंग के दीवानों की लगातार बढ़ती संख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति हो पायेगी। कंपनी उपभोक्ताओं को केटीएम मोटरसाइकलों की एकदम नयी श्रृंखला का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
