यूरोपीय रेसिंग दिग्गज केटीएम द्वारा रविवार को उदयपुर के नगर निगम प्रांगण मेंं केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया जिसमें पेशेवर स्टंटमैनों ने हैरतअंगेज स्टंट से दर्शकों को मोहित कर दिया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के उम्दा स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया।
बजाज ऑटो लि. के प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग अमित नंदी ने कहा कि केटीएम अपनी उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग बाइक्स के लिए विख्यात है। कंपनी हमेशा ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक है। कंपनी द्वारा प्रत्येक बड़े शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढ़ोतरी होगी।
अभी तक केटीएम स्टंट शो का आयोजन कांचीपुरम, कोयंबटूर, चेन्नई, विजयापुर, लखनऊ, इंदौर, जबलपुर, सूरत, औरंगाबाद, जम्मू, राजकोट, जालंधर, जोधपुर, जयपुर, वाराणसी, कोटा, अजमेर, अलवर सहित कई अन्य शहरों में किया जा चुका है। प्रशंसक केटीएम की बाईक केटीएम पारस सर्किल, राजमन्दिर उदयपुर से केटीएम बाइक्स की श्रृंखला खरीद सकते हैं।