कुभंलगढ- क्षेत्र मे दिपावली के बाद पर्यटकों की बढ़ी संख्या
कुम्भलगढ़ दुर्ग मे रात को लार्इट एण्ड साउण्ड शो में उमडी भीड़ के चलते शो खडे-खडे देखना पडा। कुभलंगढ मे पिछले तीन दिन से देशी व विदेशी पर्यटको के इजाफे से चहल पहल बढ़ी है, दीपावली का त्यौहार इसका मुख्य कारण माना जा रहा है, जिसके चलते क्षेत्र की दो दर्जन होटलें हाउस फुल हो गर्इ हैं।
कुम्भलगढ़ दुर्ग मे रात को लार्इट एण्ड साउण्ड शो में उमडी भीड़ के चलते शो खडे-खडे देखना पडा। कुभलंगढ मे पिछले तीन दिन से देशी व विदेशी पर्यटको के इजाफे से चहल पहल बढ़ी है, दीपावली का त्यौहार इसका मुख्य कारण माना जा रहा है, जिसके चलते क्षेत्र की दो दर्जन होटलें हाउस फुल हो गर्इ हैं।
गुरूवार रात को लाइट एण्ड साउण्ड शो मे दर्शकों की भीड के चलते सभी दर्शकों के लिए लगाई गई की सिटें फुल हो गर्इ, इसके बाद भी पर्यटक आसपास खडे होकर साउन्ड शो देखा। दिन मे दुर्ग के बादल महल, शिव मन्दीर, यज्ञ वेदी चौक में भी देशी व विदेशी पर्यटको की खासी भीड़ रही।
कुभलंगढ राष्टीय उद्यान मे जगंल सफारी के पिछले तीन दिनों मे करीब 500 से ज्यादा पर्यटको ने जगंल सफारी की। वहीँ लाखेला तालाब के नोकायान में भी दिनभर पर्यटक नोकायान का लुत्फ़ उठाते नजर आए। दुर्ग के साथ केलवाडा कस्बे के बाजारों में भी देशी व विदेशी पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal