95 मेडल्स के साथ उदयपुर रहा कूडो चेम्पियन, अलवर रहा उप विजेता


95 मेडल्स के साथ उदयपुर रहा कूडो चेम्पियन, अलवर रहा उप विजेता

उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान राज्य स्तरीय कूडो (मिक्स मार्शल आर्ट) चेम्पियनशीप पर 31 स्वर्ण, 25 रजत, 29 कास्यं समेत कुल 95 पदक के साथ उदयपुर राजस्थान का चेम्पियन बना।

 

95 मेडल्स के साथ उदयपुर रहा कूडो चेम्पियन, अलवर रहा उप विजेता

उदयपुर कूडो मुख्यालय राजस्थान राज्य स्तरीय कूडो (मिक्स मार्शल आर्ट) चेम्पियनशीप पर 31 स्वर्ण, 25 रजत, 29 कास्यं समेत कुल 95 पदक के साथ उदयपुर राजस्थान का चेम्पियन बना।

न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में आज आयोजित चेम्पियनशीप का उद्घाटन यूएफसी प्रशिक्षक सोरूश गेगेई एवं अन्तर्राष्ट्रीय कूडो ब्लैक बेल्ट एवं राज्यस्तरीय शिविर के निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने हाजिमे शब्द बोलकर किया। शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बनायी गई दो रिंगो में टुर्नामेन्ट के तकनीकी निर्देशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया के निर्देशन में 12 मेय एशिया कन्ट्रोलर सहित 10 कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय रेफरी, 10 टेबल ऑफिशियल ने संचालित किया। इन दोनों रिंगो में 200 से अधिक कूमिते फाईट खेली गई।

राजकुमार मेनारिया ने बताया कि प्रत्येक भार वर्ग की समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल्स विभिन्न चरणों में रोज शेयर्स एण्ड सिक्योरिटी के संजय व्यास एवं राजेश अहीर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र दवे, गीतांजली मेडिकल इन्टस्टीट्यूट के डाॅ.संजीव अग्रवाल, जयेश पटवा, इकोन इन्डस्ट्रीज के अमित मोदी, विनोद सुथार, शाहनवाज हुसैन, राजपुरा दरीबा माइंस के बोथलाल मेनारिया, उदपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शरतचन्द्र पुरोहित, बजरंगसिंह राणावत, फतहसिंह राठौड़, अनुराग भटनागर, अनिल देवपुरा, संजय बंसल द्वारा प्रदान किये गये।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

समापन समारोह व अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाशकंर शर्मा, विशिष्ठ अतिथि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मानव संसाधन प्रमुख संजय शर्मा ने टीम चम्पियनशिप विजेता (95 मेडल्स) उदयपुर को तथा 36 मेडल्स के साथ उप विजेता रही अलवर की टीम को पदक एवं ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विशिष्ठ अतिथियों बेल्जियम के सोरूश गेगेई, राजेन्द्र मेनारिया, भ्रष्टाचार निरेाधक ब्यूरो के हरिशचन्द्र ने टुर्नामेन्ट के बेस्ट फाईटर सीनियर बाॅयज में उदयपुर के जयेश नागदा, जूनियर बाॅयज में उदयपुर के आरान जैन, सीनियर गर्ल्स में बाडमेर की मनीष खत्री, जूयिनर गर्ल्स में बीकानेर की विदुशी तिवारी को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये।

मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल गेम्स ऑफ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय स्कूली खेलों में रिकाॅर्ड बनाने वाली राजस्थान टीम एवं होकूटाकी वर्ल्ड कप कूडो 2018 जापान की इंडिया टीम में शामिल हुये राजस्थान टीम के 6 खिलाड़ियों सेन्साए विपाश मेनारिया, सुश्री रितिका शर्मा, रणवीरसिंह चुण्डावत एवं सुश्री प्रियुल मेनारिया को स्मृति चिन्ह एवं उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण टीम इंडिया के वर्ल्ड कप खिलाड़ी (ब्रदर मिस्टर) सेन्साए विपाश एवं सुश्री राजनन्दिनी मेनारिया की कूडो फूल कान्टेस्ट फाईट नो रूल नो गार्ड्स का शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर समस्त अतिथि एवं दर्शक अचम्भित रह गये। तकनीकी एंव टुर्नामेन्ट निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया एवं सचिव रेन्शी प्रितम सेन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पूनम जोधा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub