कूडो खिलाडि़यों ने राज्य को दिया दीपावली को तोहफा 13 स्वर्ण सहित 42 पदकों पर किया कब्जा
गुजरात के सूरत शहर के वातानुकूलित इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई मार्शल आर्ट कूडो की 8 वीं अक्षयकुमार नेशनल कूडो चेम्पियनशीप-2016 राजस्थान की कूडों की टीम ने 13 स्वर्ण,10 रजत एंव 19 कास्यं सहित कल 42 पदक जीत कर राज्य को दीपावली का अनुपम उपहार दिया है।
गुजरात के सूरत शहर के वातानुकूलित इन्डोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई मार्शल आर्ट कूडो की 8 वीं अक्षयकुमार नेशनल कूडो चेम्पियनशीप-2016 राजस्थान की कूडों की टीम ने 13 स्वर्ण,10 रजत एंव 19 कास्यं सहित कल 42 पदक जीत कर राज्य को दीपावली का अनुपम उपहार दिया है।
कूडो राजस्थान के चेयरमेन एवं मुख्य प्रशिक्षक निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि चेम्पियनशीप का भव्य उद्घाटन समारोह बॉलीवुड स्टार एवं बाजीराव मस्तानी फिल्म के हीरो रणवीरसिंह, युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे,गुजरात भाजपा अध्यक्ष जातूभाई वाधानी, गुजरात के खेल मंत्री गजेन्द्र त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्यि एवं बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इण्डिया के चेयरमेन शिहान अक्षयकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। रेन्शी मेनारिया ने बताया कि इस चेम्पियनशीप में देश के 22 राज्यों से करीब 4300 महिला-पुरूष कूडो खिलाडि़यों ने भाग लेकर 500 स्वर्ण पदको पर अपना दावा जताया। राजस्थान से 81 सदस्यीय दल में कूडो खिलाड़यों सेन्साए विम्पाश मेनारिया, जगपालसिंह राठौड़,आर्यनसिंह राजावत एवं शुभबाला राधास्वामी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्णपदकों पर कब्जे के साथ ही 6 रजत एवं 7 कास्यं सहित 17 पदक जीत कर उदयपुर ने अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा। इसके अलावा जयपुर ने 9 बीकानेर ने 8 व जोधपुर तथा अलवर के कूडो खिलाडि़यों ने 4-4 पदक जीते।
उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष 2017 में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली कूडो वर्ल्ड चेम्पियनशीप में राज्य की ओर से भाग लेने वाले ये खिलाड़ी पात्र होगें। फाईनल टीम इण्डिया का चयन शीघ्र ही किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में उदयपुर की मंजू मेनारिया, बीकानेर की सोनिका सेन, जोधपुर के गोविन्द प्रजापत, बीकानेर के नदीम हुसैन धौलपुर के शाहरूख अहमद खान ने रेफरी एवं जज के रूप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। 6 डिग्री ब्लैक बेल्टधारी एवं राष्ट्रपति अवार्ड पुरूस्कार से सम्मानित राजकुमार मेनारिया ने इस दल का प्रतिनिधित्व किया एवं दल के मेनेजर बीकानेर के प्रीतम सेन थे।
प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीतने वाले कूडो खिलाड़ी- उदयपुर के विम्पाश मेनारिया, जगपालसिंह राठौड़,आर्यनसिंह राजावत एवं शुभबाला राधास्वामी,जयपुर के अभिषेक जवेरीया, सूरजपालसिंह, गुलशन वर्मा,बीकानेर के तनुज मोबिया, सुश्री सिमरन कौर, हिमांशु मेहरा, जोधपुर के ललित चौधरी व लविश तथा अलवर के शशिकान्त गोरीओला ने स्वर्णपदक जीते। रजत पदक जीतनें वाले खिलाड़ी- उदयपुर के मनीष पंवार,तुक्षित तालानी, मोनिक जोशी, कौशल डांगी, सुश्री प्रियंका पटेल, सुरी लक्षिता पंवार,जयपुर के शुभम कश्यप, राहुल कुमावत,अलवर-भिवाड़ी के मुकुल धनेटिया एवं प्रवीण ने रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। कास्यं पदक जीतने वाले खिलाड़ी- उदयपुर के अक्षराजसिंह जोधा, कृष्णा रावल, मनीष चानल, कार्तिकेय गुर्जर, मनय जोशी, सुश्री राजनन्दिनी मेनारिया व सुश्री प्रतिभा राठौड़, जयपुर के यश सोनी, कुशल कुमार, देवल कुमावत, हेमन्त कुमार,जोधपुर के राहुल जोशी , रिद्धेष भारद्वाज, बीकानेर के संदीप कौर,कनिष्क भटनागर, दिव्यजीतसिंह राजपुरोहित,प्रवीणसिंह कच्छावा, अंजली नैय्या, तथा अलवर के नीरजसिंह ने कास्यं पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal