कुनथ फार्मास्यूटिकल्स के पांच नए आयुर्वेदिक उत्पाद लांच
फोटो -कुनथ फार्मास्यूटिकल्स के पांच नए आयुर्वेदिक उत्पादों को लांच करते कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. के. सी. अब्राहम कुनथ फार्मास्यूटिकल्स ने अपने सफल प्रचालन के 8वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। कुनथ फार्मास्यूटिकल्स में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह खास मौका है। मूसली पावर एक्स्ट्रा की बेहतरीन सफलता से प्रोत्साहित […]
फोटो -कुनथ फार्मास्यूटिकल्स के पांच नए आयुर्वेदिक उत्पादों को लांच करते कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. के. सी. अब्राहम
कुनथ फार्मास्यूटिकल्स ने अपने सफल प्रचालन के 8वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। कुनथ फार्मास्यूटिकल्स में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह खास मौका है। मूसली पावर एक्स्ट्रा की बेहतरीन सफलता से प्रोत्साहित होकर केरल स्थित हर्बल उत्पाद निर्माता कुनथ फार्मास्यूटिकल्स ने आज उदयपुर में अपने पांच नए प्रोडक्ट लांच किए हैं।
कई साल के अनुसंधान के बाद विशेषज्ञों द्वारा विकसित नए प्रोडक्ट 100 प्रतिशत आयुर्वेदिक तथा हर्बल हैं और ख्यातिप्राप्त आयुर्वेदिक पुस्तकों में उल्लेखित तत्वों के आदर्श मिश्रण से तैयार किए गए हैं। कंपनी के ये नए प्रोडक्ट हैं- मूसली पावर एक्स्ट्रा, मूसली पावर ईव (महिलाओं में सामान्य कमजोरी व थकान मिटाने के लिए), मूसली पावर प्रीमियम (मध्यम आयु वर्ग और अधिक उम्र के पुरुषों में सामान्य कमजोरी व थकान मिटाने के लिए), लीव पावर एक्स्ट्रा (लिवर के लिए), ब्रीथ पावर एक्स्ट्रा (खांसी व अस्थमा से जुड़ी परेशानियों के लिए) तथा डायरिड (मधुमेह के लिए)। कुनथ फार्मास्यूटिकल्स के प्रोडक्ट दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहे हैं।
कुनथ फार्मास्यूटिकल्स को लोगों का भरोसा बराबर मिल रहा है और इसका प्रमाण है कम्पनी का निंरतर बढ़ता टर्नओवर। वर्ष 2009 -2010 में कंपनी का टर्नओवर जहां 45 करोड़ रुपये था वह 2010-11 में बढक़र 55 करोड़ रुपये हो गया। लोगों के भरोसे को बरकरार रखते हुए कंपनी ने वर्ष 2011-12 में लक्ष्य के मुताबिक 100 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर लिया। वर्ष 2012-13 में कपंनी ने टर्नओवर का लक्ष्य 300 करोड़ रुपये तय किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. के. सी. अब्राहम ने नए प्रोडक्ट लांच के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि कंपनी अगले पांच साल में 1500 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर लेगी। हमारे नए प्रोडक्ट इस काम में हमारी मदद करेंगे। इसकी पूरी योजना तैयार की जा चुकी है।
नए प्रोडक्ट लाने और मौजूदा उत्पादों में बेहतरी के लिए कंपनी आरएंडडी में 20 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है। डॉ. अब्राहम कहते हैं कि हमारे उत्पाद ऑस्टेेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, बहरीन, कनाडा जैसे करीब 10 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। तैयार हो चुकी योजना के मुताबिक हम अपने प्रोडक्ट जल्दी ही करीब 75 देशों में पहुंचा देंगे। कुनथ फार्मास्यूटिकल्स जन कल्याण तथा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी गतिविधियों में भी काफी सक्रिय है।
2000 निर्धन तथा आर्थिक तंगी झेल रहे 2000 छात्रों तथा वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय मदद मुहैया करवा रही कंपनी अब एक राष्ट्रव्यापी सीएसआर अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के पहले चरण में डॉ. के सी अब्राहम ने तय किया है कि कंपनी ऑटो और टैक्सी चालकों की मदद करेगी। नए सीएसआर अभियान की शुरुआत राजस्थान के (जयपुर) से होगी जिसमें शहर के ऑटो और टैक्सी चालकों को हजारों उपहार दिए जाएंगे इस किट में उच्चकोटि की सलवटें न पडऩे वाली खाकी यूनिफार्म के अलावा उनके परिवार के सदस्यों के लिए अन्य जरूरी चीजें होंगी। जयपुर के बाद कंपनी का यह सीएसआर अभियान हर बड़े शहर में शुरू किया जाएगा जिसके तहत हर राज्य या शहर के लगभग 5000 चालकों को फायदा पहुंचाया जाएगा।
प्रेस नोट
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal