उदयपुर जिले के नए एडिशनल एसपी बने कुंदन कंवरिया


उदयपुर जिले के नए एडिशनल एसपी बने कुंदन कंवरिया 

राजस्थान में नए साल पर 102 अफसरों को प्रमोशन किया, 46 IAS, 37 IPS और 9 IFS के तबादले

 
police constable recruitment exams

उदयपुर 1 जनवरी 2022 ।  नए साल के मौके पर राज्य सरकार ने अखिल सेवाओं के 103 अधिकारियो का प्रमोशन कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात 1:30 बजे जारी कर 46 आईएएस, 37 आईपीएस और 9 आईएफएस की तबादला सूची जारी कर दी, जिसमें कई अफसरों को प्रमोशन के बाद भी पहली वाले पदों पर ही रखा गया है। 

वही उदयपुर में मयंक मनीष को सीईओ जिला परिषद उदयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल को डीआईजी एसीबी , कुंदन कंवरिया को एडिशनल एसपी उदयपुर लगाया है। 

इसके अलावा दूसरी और जयपुर में  में RSLDC में भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हुए आईएएस नीरज के.पवन को प्रमोशन देकर बीकानेर का संभागीय आयुक्त लगाया है। नीरज के साथ ही घूसखोरी के एक मुकदमे में नामजद आईएएस प्रदीप के. गवांडे को भी पदोन्नति दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal