कुशल का रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में चयन
एम डी एस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के 12वीं के वि़द्यार्थी कुशल बाबेल ने एक बार फिर अ
एम डी एस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के 12वीं के वि़द्यार्थी कुशल बाबेल ने एक बार फिर अपनी योग्यता का लोहा मनवाते हुए रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त की।
इसके अलावा, हाल ही में घोषित फिज़ीक्स ओलम्पियाड व एस्ट्रोनोमी ओलम्पियाड में भी कुशल बाबेल ने सफलता प्राप्त की है। गत वर्ष भी रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड एमडीएस व रेसोनेन्स में अध्यन्तरत उदयपुर के विद्यार्थी पलक जैन ने चयनित होकर उदयपुर का परचम फहराया था।
रिजनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड प्रतिष्ठित ओलम्पियाड का प्रथम चरण होता है जो पिछले वर्ष 2013 में 15 दिसम्बर को डिपार्टमेन्ट ऑफ मैथेमेटिक्स राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
प्रथम चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थी इसके द्वितीय चरण (इण्डियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड) में 2 फरवरी 2014को 4 घण्टे की लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
एम डी एस के निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 2 से कक्षा12 तक के 18 विद्यार्थियों का साईंस ओलम्पियाड फाऊंडेशन द्वारा आयोजित साईंस ओलम्पियाड परिक्षा के प्रथम चरण में चयन हुआ।
एम डी एस की प्रधानाचार्या डा. निधि माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष फिजिक्स, केमेस्ट्री व एस्ट्रोनोमी में एम डी एस व रेजोनेन्स उदयपुर के इन्टिग्रेटेड कोर्स में अद्ययनरत 4 विद्यार्थियों अर्पितजैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, दिव्यांष आमेटा व सचिन गोयल ने प्रथम चरण में सफलता प्राप्त की थी।
एमडीएस के निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी, रेजोनेन्स उदयपुर के सेन्टर हैड रवि रंजन तथा सेन्टर मैनेजर अरूण श्रीमाली ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal