लेकसिटी ओपन चैस अण्डर 15 व 19 में पहले दिन हुए कई उलटफेर
एम.डी.एस. चेस कल्ब व राजपुताना चेस एकेडमी की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 15 व 19 बालक बालिका हेतु लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 3
एम.डी.एस. चेस कल्ब व राजपुताना चेस एकेडमी की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 15 व 19 बालक बालिका हेतु लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे मे शुरू हुई।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक व संघर्ष पुर्ण मुकाबले देखने को मिल जिसमें वरियता प्राप्त शातिरों को शिकस्त झेलनी पड़ी।
प्रतियोगिता के निर्णायक पारूल राठोड़ व गायत्री कटारिया ने बताया कि पहले दिन हुए 3 चक्र पश्चात् गोतम कटारिया, अरूण कटारिया, कुनाल छाबड़ा, दिव्यांशु बाबेल, प्रभव माहेश्वरी, आयुष लोढ़ा, रितिक शुक्ला, ध्रुव दक, भावेश पण्डियार, अक्षिता जैन 3 अंको के साथ सयुक्त बढ़त बनाए हुए है। इसी के साथ नमन पोरवाल, तन्मय नलवाया 2.5 अंक उद्वलक्ष्य रैना, हर्षित चौधरी, जेनिल जेन, चिन्मय दानावत, ख़ुशी मेनारिया, अल्पेश पाटनी, निमित जैन, पलाश खण्डेलवाल सहित 26 खिलाड़ी 2 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 4 वर्ष के अरमान अग्रवाल हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता मेें करीब 15 विद्यालय व कॉलेज के कुल 89 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे दोनो वर्गों में प्रथम 3 स्थान पर आने वाले बालक बालिका को मुख्य पुरूस्कार व शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 8ः30 पर खेला जाएगा व समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह 3ः30 बजे होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal