लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का


लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

झीलों की नगरी में लहरों पर रोमांच के साथ आज से दो दिवसीय लेक फेस्टिवल का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम के तहत सुबह सवेरे 6:30 पर पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वाचिंग की। वही नगर निगम के नेतृत्व में निगम के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा फतेहसागर झील में श्रमदान किया गया। झील श्रमदान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ मिलकर योगदान दिया।लेक फेस्टिवल के पहले दिन सुबह 11:30 बजे फतेहसागर की

 
लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

झीलों की नगरी में लहरों पर रोमांच के साथ आज से दो दिवसीय लेक फेस्टिवल का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम के तहत सुबह सवेरे 6:30 पर पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वाचिंग की। वही नगर निगम के नेतृत्व में निगम के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा फतेहसागर झील में श्रमदान किया गया। झील श्रमदान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ मिलकर योगदान दिया।

लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

लेक फेस्टिवल के पहले दिन सुबह 11:30 बजे फतेहसागर की पाल पर उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा की मौजूदगी में तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग आयु वर्ग तथा महिला एवं पुरुष वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रोक तथा 18 से 35 आयु वर्ग के पुरुषो की 1 किलोमीटर की तैराकी प्रतियोगिता संपन्न की गई। स्थानीय लोगो के साथ पर्यटकों ने भी तैराकी प्रतियोगिता में आनंद उठाया।

लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

आज शाम 4 से 7 बजे तक फतहसागर पर ही पर्यटन विभाग की ओर से स्टिल्ट वॉकर्स, कठपुतली एवं लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जायेगी। शाम 6.30 बजे फतहसागर पर भव्य आरती का आयोजन होगा। शाम 7 बजे तारे जमीन पर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायक प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां होगी। इसके लिए विभिन्न विद्यालयों से चयनित बच्चों को एम स्क्वायर इवेंट्स की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

लहरों पर रोमांच के साथ आगाज़ हुआ लेक फेस्टिवल का

Lake Festival Udaipur 2017

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags