लेक फेस्टिवल नवंबर,वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल की धूम फरवरी में
झीलों की नगरी के पर्यटन विकास में झीलों के महत्व को और बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन द्धारा पिछले वर्ष से एक नई शुरु किये गए लेक व म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजनों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन ने इस बार दोनों आयोजनों को अलग-अलग समय पर आयोजित करवाने का का निर्णय किया है। लेक फेस्टिवल जहां इसी वर्ष नवंबर में होगा, वहीं म्यूजिक फेस्टिवल वर्ष 2017 में फरवरी माह में किया जाएगा।
झीलों की नगरी के पर्यटन विकास में झीलों के महत्व को और बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन द्धारा पिछले वर्ष से शुरु किये गए लेक व वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजनों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन ने इस बार दोनों आयोजनों को अलग-अलग समय पर आयोजित करवाने का का निर्णय किया है। लेक फेस्टिवल जहां इसी वर्ष नवंबर में होगा, वहीं वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल वर्ष 2017 में फरवरी में किया जाएगा। लेक फेस्टिवल में फतहसागर पाल पर आधी रात तक पिछोला और फतहसागर की पाल पर शहरवासी और पर्यटक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का मजा ले सकेंगे। दिन में लोग वाटर स्पोट्र्स का भी आनंद उठा सकेंगे। , झील संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश लेकर रात 10 से 12 के मध्य महिला व छात्राओं की मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान झीलों की पाल दूधिया रोशनी में नहाई नजर आएंगीं।
वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन अगले वर्ष 2017 में 10 से 12 फरवरी तक होगा। फेस्टिवल के निर्देशक व संस्थापक संजीव भार्गव ने अपनी टीम के साथ उदयपुर में आयोजन स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर से मुलाकात कर फेस्टिवल से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। गौरतलब है कि फेस्टिवल में कई देशों के कलाकारों के साथ साथ राजस्थान के लोक संगीत के प्रसिद्ध कलाकार भी इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगे।
source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal