नितिन मुकेश और पंकज उधास से रंगीन होगा लेक फेस्टिवल
राज्य पर्यटन विभाग, उदयपुर नगर निगम और यु आई टी के संयुक्त तत्वावधान में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलने वाला लेक फेस्टिवल शुरू होगा। जिसका सम्पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
राज्य पर्यटन विभाग, उदयपुर नगर निगम और यु आई टी के संयुक्त तत्वावधान में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलने वाला लेक फेस्टिवल शुरू होगा। जिसका सम्पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
18 नवम्बर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे फतेहसागर पाल पर होगा जिसमे ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के साथ साथ लोग वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे। 12 बजे दोपहर एक रोड शो भी होगा जबकि शाम को फतेहसागर पाल पर ‘जयपुर बीट्स बेंड‘ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होगा।
19 नवम्बर को बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश का लाइव शो शाम को 7 बजे से 11 बजे तक फतेहसागर पर होगा। 19 तारीख को ही ‘राऊंड टेबल इंडिया’ द्वारा नाइट मैराथन का आयोजन भी किया जायेगा।
20 नवम्बर को मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास शाम को 7 बजे से 11 बजे तक फतेहसागर पर अपनी प्रस्तुति देंगे
इसके अलावा शहरवासियो के साथ साथ पर्यटक फतेहसागर और पिछोला झील पर होने वाले प्रतिदिन वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकेंगे। कठपुतली शो, पतंगबाज़ी, तथा फतेहसागर पाल पर तीनो दिन तक शाम 5 से 6 बजे तक आर्मी और पुलिस बेंड लोगो का मनोरंजन करेंगे। स्कूली बच्चो के लिए पेंटिंग और क्विज कम्पटीशन भी किया जायेगा।
लेक फेस्टिवल के दौरान राजीव गाँधी पार्क में 18 से 20 तक ‘ललित कला अकेडमी’ द्वारा सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ‘आर्ट केम्प & आर्ट फेयर’ का आयोजन किया जायेगा जबकि पिछोला झील के किनारे गणगौर घाट पर 18 से 20 नवम्बर तक शाम 4 बजे से 6 बजे तक स्थानीय कलाकार परफॉर्म करेंगे एवं शाम को 6 बजे से 7 तक राज्य के विभिन्न हिस्सो से आये हुए जाने माने कलाकार राजस्थानी लोक संगीत से लोगो का मनोरंजन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal