geetanjali-udaipurtimes

यूआईटी की लेक पेट्रोल टीम ने 141 kg प्लास्टिक ज़ब्त की

पिछोला स्वरुप सागर और फतेहसागर में अवैध मछलीमार भी पकडे
 | 
कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठानों से कुल 141.00 किलोग्राम पाॅलिथीन जब्त की गई एवं शास्ति के रूप में कुल 4,000/- रू.का जुर्माना वसूल किया गया।

उदयपुर 4 दिसंबर 2019। न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) के निर्देशानुसार लेक पेट्रोल प्रभारी श्री देवेन्द्र सैनी एवं लेक पेट्रोल टीम द्वारा आज सवीना मण्डी, हिरणमगरी सेक्टर 14 एवं शौभागपुरा क्षेत्र से 141 किलोग्राम पाॅलिथीन जब्त करने की कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठानों से कुल 141.00 किलोग्राम पाॅलिथीन जब्त की गई एवं शास्ति के रूप में कुल 4,000/- रू.का जुर्माना वसूल किया गया।

पिछोला स्वरुप सागर और फतेहसागर में अवैध मछलीमार भी पकडे 

साथ ही सार्वजनिक तालाब पिछोला, स्वरूपसागर एवं फतहसागर झील में अवैध तरिके से मछली पकडने वाले 3 व्यक्तियों के कांटे- डोर इत्यादि सामग्री जब्त की गई ।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal