पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी


पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

दिवाली की छुट्टियों में इन दिनों लेकसिटी में गुजराती और देश के विभिन्न हिस्सो से भरी तादाद में आ रहे पर्यटकों की रेलमपेल से शहर के तमाम पर्यटन स्थल लबरेज़ हो रहे है।

 
पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

दिवाली की छुट्टियों में इन दिनों लेकसिटी में गुजराती और देश के विभिन्न हिस्सो से भरी तादाद में आ रहे पर्यटकों की रेलमपेल से शहर के तमाम पर्यटन स्थल लबरेज़ हो रहे है।

पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

पर्यटको को फतेहसागर, पिछोला, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग़, दूध तलाई, लोक कला मंडल, सिटी पैलेस के साथ साथ नए डवलप हुए सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी खूब लुभा रहा है। बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले पर्यटक सज्जनगढ़ की खूबसूरती और वहां से झीलों के शहर का विहंगम नजारा भी देखने से नहीं चूक रहे हैं। वहीँ पर पर्यटक फतेहसागर और पिछोला में बोटिंग का भी आनंद उठाते हुए नज़र आते है। साथ ही साथ लेकसिटी का गिरता हुआ पारा भी पर्यटको को खूब रास आ रहा है।

पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

बायोलॉजिकल पार्क में आ रहे सैलानी गोल्फ कार में सवार होकर तो कई पैदल ही एनक्लोजर के पास जाकर वन्यजीवों को निहार रहे हैं। चेन्नई से लाया गया सफेद बाघ रामा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे हाल ही में डिस्प्ले किया गया है। व्हाइट टाइगर के बाड़े के पास लोग सेल्फी ले रहे हैं तो पैंथर और शेर के बाड़ों के पास भी पर्यटकों की खूब भीड़ देखी जा रही है।

पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

सज्जनगढ़ की तलहटी में बने बायलॉेजिकल पार्क में इस सीजन में रोजना के हजारों पर्यटक आ रहे हैं जिससे अच्छी आमदनी भी हो रही है। कई सैलानी सज्जनगढ़ देखने ऊपर तक जा रहे हं। मानसून पैलेस के गोखड़े से वह शहर को निहार रहे हैं। पर्यटक तत्कालीन महाराणाओं के अदम्य शिल्पकला और साहस की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

पर्यटकों से गुलज़ार हुई लेकसिटी

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags