अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में लेकसिटी को 9 स्वर्ण सहित मिलें 48 पदक


अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में लेकसिटी को 9 स्वर्ण सहित मिलें 48 पदक

पंजाब के जांलधर में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित हुई प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ओपन ओकिनावा गो-जू-रियू कराटे प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर की लियो मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। 
 
अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में लेकसिटी को 9 स्वर्ण सहित मिलें 48 पदक
शहर के 4 कराटे खिलाड़ी वर्ल्ड चेम्पियनशीप में लेंगे भाग

उदयपुर। पंजाब के जांलधर में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित हुई प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ओपन ओकिनावा गो-जू-रियू कराटे प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर की लियो मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किये। 

एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव करणसिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 देशों के 590 से अधिक खिलाड़ियों को टक्कर देते हुए लेकसिटी के इन खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 9 रजत एवं 28 कांस्य कुल 46 पदकों पर अपना कब्जा जमाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

इस प्रतियोगिता में एशिया के उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, हांगकांग सहित भारत के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

भारतीय टीम में समसत आयु वर्गो में बालक-बालिकाओं ने भाग ले कर अपना परचम लहराया। इन विजेता खिलाड़ियों ने कांता व कुमिते दोनों स्पर्धाओं में कार्तिक जैन ने 2 गोल्ड मेडल,शगुन धीमान, श्रवण देवासी, संयोगिता सेन, आंचल जैन, तृप्ति कोठारी, स्नेहा धीमान ने स्वर्ण एवं कांस्य, कृतिका कुमावत ने गोल्ड पर कब्ज़ा किया। 

नेहिल पोरवाल 2 कांस्य पदक, प्रणव पूर्बिया, शौर्य प्रताप राव, नमन जैन, कार्तिक जैन, आदित्य राज, आन्जनेय, उत्सव जैन, मोहम्मद वसीम शेख, कथा जैन, पहल जैन, पूर्वी कौर एवं दिव्या माली ने कास्यं पदक, विशाल चौधरी, वीर जैन, यश्वी जैन ने 2-2 कास्यं पदक, अनन्य शर्मा, वंशिका जैन ने रजत पदक, हिया सिंघवी ने 2 रजत पदक,सलोनी उपाध्याय, वृति पालीवाल, प्रज्ञा राठौड़ व निर्मला भील ने रजत व कास्यं पदक पर कब्जा किया।

इस अवसर पर वर्ल्ड ग्रान्ड मास्टर मलेशिया के हेन्शी अनन्थन, पंजाब के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीतसिंह भुल्लर, पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमितसिंह सोढ़ी मौजूद थे। 

लेकसिटी के चुने गये 4 होनहार कराटे खिलाड़ी आगामी फरवरी माह में इग्लैंड में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चेम्पियनशीप में क्योशी मुकेश सुखवाल के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal