तैराकी में लेकसिटी की लड़कियों ने बनाये नए रिकार्ड्स
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज रविवार को बी.एन. तरणताल पर हुआ। पहले दिन के प्रथम सत्र में उदयपुर की बेटियों वसुंधरा चौहान, गौरवी सिंघवी, हिया व्यास ओर चित्रांगी दशोरा ने नए कीर्तिमान बनाये साथ ही उदयपुर के तैराकों ने 4 स्वर्ण पदक बनाने वालों में दिव्यदेव सिंह, गुनताश, शौर्य राणावत, रितांश खंडेलवाल को मिले इसके साथ ही 6 रजत ओर 5 कांस्य पदको पर भी उदयपुर के तैराकों ने अपना कब्जा जमाया।
उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज रविवार को बी.एन. तरणताल पर हुआ। पहले दिन के प्रथम सत्र में उदयपुर की बेटियों वसुंधरा चौहान, गौरवी सिंघवी, हिया व्यास ओर चित्रांगी दशोरा ने नए कीर्तिमान बनाये साथ ही उदयपुर के तैराकों ने 4 स्वर्ण पदक बनाने वालों में दिव्यदेव सिंह, गुनताश, शौर्य राणावत, रितांश खंडेलवाल को मिले इसके साथ ही 6 रजत ओर 5 कांस्य पदको पर भी उदयपुर के तैराकों ने अपना कब्जा जमाया।
राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि पहले दिन विभिन्न जिलों से आये कई तैराकों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। पहले ही दिन बीएन का तरणताल 7 नए रिकॉर्ड का गवाह बना जिसमे 4 गुणा 100 में उदयपुर की 4 बेटियों सुंधरा चौहान, गौरवी सिंघवी, हिया व्यास ओर चित्रांगी दशोरा ने नए कीर्तिमान बनाये, गौरवी सिंघवी ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में 21 मिनट 57 सेकंड रिकॉर्ड समय में पार करके एक नया कीर्तिमान बनाया। 50 मीटर बैक स्टोर्क में उदयपुर के रितेश खंडेलवाल, 50 मीटर बेक स्टोर्क गर्ल्स में जयपुर की तेजस्विनी, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोर्क में जयपुर के तनिश कासवान, 400 मीटर फ्री रिले में जयपुर के अक्षित चौधरी, 50 मीटर बेक स्टोर्क में बीकानेर की नरीति व्यास ओर 50 मीटर बेक स्टोर्क में भीलवाड़ा की फ़िजा कायमखानी ने नए कीर्तिमान स्थापित किये। लेकसिटी के अन्य खिलाड़ियों में 50 मीटर बटरफ्लाई में गुंताश कौर ने स्वर्ण, 800 मीटर फ्री स्टाइल में कनिष्क राज राणावत ने कांस्य प्राप्त किया। रक्षित पालीवाल ने 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य, मौली सिंघल ने एक रजत तथा एक कांस्य तथा युग चेलानी ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। पहले दिन की प्रतियोगिताओ में 400 मीटर फ्री स्टाइल, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोर्क, 50 मीटर बैक स्टोर्क ओर मीटर बेक स्टोर्क की प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओ के प्रथम , द्वितीय ओर तृतीय विजेता को कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चंद्र सिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राजस्थान तैराकी संघ के चैयरमेन डॉ भूपेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत, कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ओर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने स्वर्ण, रजत ओर कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि उदयपुर को वाटर स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने आयोजको को आश्वस्त किया कि उदयपुर में कयाकिंग ओर कोइनिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं झीलों की नगरी में करवाये उसके लिए जो भी संभव हो सकेग प्रयास करेंगे, जरूरत पड़ी तो भामाशाहो से भी सहयोग लेकर ऐसी प्रतियोगिताएं उदयपुर में करवाएंगे जिस से की उदयपुर पर्यटन के रूप में विकसित हो।
तकनीकी निदेशक नरेश बुलिया ने बताया कि राजस्थान तैराकी के इतिहास मे पहली बार निर्णय को पारदर्शी बनाने के लिए स्र्टाटींग और फिनिंशिंग प्वाईंट पर इलेक्ट्रोनिक विडियो कैमरा लगाये गये है, साथ ही दोनों प्वाईंट पर 2-2 एससीडी भी लगाई गई है।
सांई प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि खिलाडियों एवं अधिकारियों के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था शिवानी मेमोरियल ट्रस्ट के कालूलाल जैन द्वारा, खिलाडियों को दिये जाने वाले 180 स्वर्ण, 180 रजत और 180 कांस्य पदको सहित स्पोर्टस किट की व्यवस्था होटल आरडेंसी इन द्वारा एवं खिलाडियों को किसान भवन से बी.एन. तरणताल तक लाने एवं ले जाने सहित उदयपुर भ्रमण की व्यवस्था के लिए आर.आर. डेण्टल कॉलेज की ओर से 4 बसे लगवाई गई है। समारोह में विभिन्न जिलों के तैराकी संघ के सचिव, तैराकी कोच सहित समाजसेवी अजय अग्रवाल एवं तैराकी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशदेव सिंह ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal