लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन
हिरणमंगरी चेस कल्ब व एन्थोनीज चेस कल्ब की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे हुआ। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी शेलेन्द्र सोमानी निर्देशक एम.डी.एस. स्कुल थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र साहु द्वारा की गई।
हिरणमंगरी चेस कल्ब व एन्थोनीज चेस कल्ब की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता का समापन सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे हुआ। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी शेलेन्द्र सोमानी निर्देशक एम.डी.एस. स्कुल थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र साहु द्वारा की गई।
प्रतियोगिता के निर्णायक नीलेश कुमावत व मनीष चण्डालिया के अनुसार प्रतियोगिता के निर्णय इस प्रकार है – अण्डर 13 बालक वर्ग में अरूण कटारिया, प्रखर चपलोत, अथर्व हेमन्त देवपुरकर अण्डर 13 बालिका वर्ग में ख़ुशी मिश्रा, कशिश अग्रवाल, वैशाली मिश्रा अण्डर 7 बालक वर्ग में मितांश साहु, प्रवर्धमन सिंह राठोड़, जेनिल परमार अण्डर 7 बालिका वर्ग में तमन्ना गुप्ता, पुर्वा नैणावा, काव्या गोएल क्रमश: प्रथम से तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम 3 स्थान पर आने वाले बालक बालिका को मुख्य पुरस्कार व शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal