लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता कल शनिवार से


लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता कल शनिवार से

हिरणमंगरी चेस क्लब व एन्थोनीज चेस क्लब की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 बालक बालिका हेतु शतरंज प्रतियोगिता कल शनिवार साय 4 बजे सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे आयोजित होगी। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे दोनो वर्गों में प्रथम 3 स्थान पर आने वाले बालक बालिका को मुख्य पुरूस्कार व शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें।

 
लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता कल शनिवार से

हिरणमंगरी चेस क्लब व एन्थोनीज चेस क्लब की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 7 व 13 बालक बालिका हेतु शतरंज प्रतियोगिता कल शनिवार साय 4 बजे सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे आयोजित होगी। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता मे दोनो वर्गों में प्रथम 3 स्थान पर आने वाले बालक बालिका को मुख्य पुरूस्कार व शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें।

प्रतियोगिता के निर्णायक नीलेश कुमावत व मनीष चण्डालिया ने बताया कि प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 5 या 6 चक्रो में खेली जाएगी जिसमें वर्ष 2004 से 2009 तक जन्म दिनांक वाले खिलाडी अण्डर 13 आयु वर्ग में और 2010 से 2014 तक जन्म दिनांक वाले खिलाड़ी अण्डर 7 आयु वर्ग में हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता का पहला चक्र कल शनिवार साय 4 बजे से खेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags