स्वच्छता का पर्याय बने लेकसिटी – कलक्टर


स्वच्छता का पर्याय बने लेकसिटी – कलक्टर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगामी दो अक्टूबर को जिले भर के सभी कार्यालय, सरकारी इमारतें, उद्यान एवं सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक बनाने को लेकर जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगामी दो अक्टूबर को जिले भर के सभी कार्यालय, सरकारी इमारतें, उद्यान एवं सार्वजनिक स्थलों को आकर्षक बनाने को लेकर जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों में सबसे श्रेष्ठ अनुभाग को पारितोषिक देने की व्यवस्था की जाए। साथ ही शहर में वार्ड, मोहल्लों को भी आमजन की भागीदारी से सर्वश्रेष्ठ एवं आकर्षक बनाने के प्रभावी प्रयास किये जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत कार्य के पूर्व एवं पश्चात के फोटोग्राफ लेकर उन्हें myactionudaipur@gmail.com पर अनिवार्यत: भेजें। उन्होंने प्रमुखतौर पर चिकित्सालय एवं विद्यालय आदि को स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के मॉडल के रूप में तैयार करने की जरूरत बताई।

उन्होंने बताया कि जहॉं सौन्दर्यीकरण सामग्री की आवश्यकता हो प्रशासन मुहैया कराएगा। उन्होंने विभागों से कहा कि अभियान के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अक्षरश: पालना हो वहीं नागरिक अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थान नवाचारों को अपनाएं।

उन्होंने जनसहभागिता आधारित कार्यक्रम ”एक्शन उदयपुर” के तहत अब तक शहर के 76 स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जाना यहॉ के नागरिकों के शहर के प्रति समर्पण का उदाहरण है। उन्होंने एमजी कॉलेज व एसआईईआरटी के बाहर नक्काशीयुक्त मांडनों एवं सज्जा की मुक्तकंठ से सराहना की।

स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक भंवर सिंह सान्दू ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले से दिये गये भाषण में स्वच्छता कार्यक्रम को सरकार ने महत्वपूर्ण एजेण्डा घोषित किया है। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को मध्याह्न 12 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप में आमजन एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि नगरीय विकास विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत शिक्षा विभाग एवं शिक्षण संस्थाऐं स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए शिक्षण सामग्री का वितरण, आवासीय कॉलोनियोंं/क्षेत्रों में साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता लाने एवं प्रभातफेरी निकालने, वाद-विवाद, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। अभियान के दौरान अस्पताल परिसरों, कमरों व वार्डों की सफाई एवं अस्पताल भवन में बेक्टीरिया मुक्त वातावरण बनाने के प्रयास किये जायेंगे।

पर्यटन विभाग की ओर से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की विशेष साफ-सफाई, मूत्रालयों एवं शौचालयों की मरम्मत एवं रखरखाव किया जायेगा। पुलिस विभाग के अधीन थानों, पुलिस लाइन, बैरक व चौकियों की साफ सफाई, मूत्रालयों एवं शौचालयों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा बस स्टेण्ड, स$डक, गली मोहल्लों, पार्क, बाजार एवं रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई भी अभियान के दौरान की जायेगी।

बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर खरा$डी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.चन्द्रा माथुर, एसीईओ के.सी.लखारा, रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, सीपीओ सुधीर दवे, डीसीएफ ओ.पी.शर्मा, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी लाल सिंह देव$डा, ओटीसी उपनिदेशक श्रीमती कविता पाठक, अधिशाषी अभियंता (विद्युत) पुरूषोत्तम पालीवाल, एएसपी हनुमान प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने अभियान को लेकर अपने विभाग की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags