ओपन शतरंज में लेकसिटी के शातिरों की धूम
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में चल रही प्रथम शंकरलाल मंगरूडिया साहू स्मृति फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दुसरे दिन हूए चक्रो में लेकसिटी के शातिरों का बोलबाला रहा। सचिव विकास साहु ने बताया कि दुसरे चक्र में लेकसिटी के ध्रुव दक ने तेलगाना के. राघव श्रीवास्तव 2126 रेटिंग, दिव्यांशु बाबेल ने पश्चिम बंगाल के अंकन रॉय 2037 रेटिंग व गौतम कटारिया ने गुजरात के अजय कुंडलिया 2032 रेटिंग को हराकर प्रतियोगिता का पहला उलटफेर किया।
चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में चल रही प्रथम शंकरलाल मंगरूडिया साहू स्मृति फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दुसरे दिन हूए चक्रो में लेकसिटी के शातिरों का बोलबाला रहा। सचिव विकास साहु ने बताया कि दुसरे चक्र में लेकसिटी के ध्रुव दक ने तेलगाना के. राघव श्रीवास्तव 2126 रेटिंग, दिव्यांशु बाबेल ने पश्चिम बंगाल के अंकन रॉय 2037 रेटिंग व गौतम कटारिया ने गुजरात के अजय कुंडलिया 2032 रेटिंग को हराकर प्रतियोगिता का पहला उलटफेर किया।
मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ के अनुसार दुसरे चक्र मे ओपन वर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर हिमांशु शर्मा ने उमंग कामदार, अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी ने उतकर्ष अग्रवाल, रेल्वे के विनोद शर्मा ने सुधाकर, महाराष्ट्र के अतुल दहाले ने पल्लव चौधरी, राजस्थान के मिलिन्द गावड़े ने अर्पिता जैन, मध्य प्रदेश के विकी शर्मा ने संजीत मनोहर, जम्मु कश्मीर के सुमित ग्रोहर ने साकेत अग्रवाल, असम के राहुल सिंह ने तमिलनाडु के श्रीकृष्ण पी को हराया। राजस्थान के खिलाडि़यो में कान्तिलाल दवे ने युद्धवीर सिंह, सोनाक्षी राठोड ने जी.वी. कोडइया, विक्रमादित्य मुखिजा ने मोनिका साहु, शिवशंकर दवे ने ऋषि कदम, यश बराडि़या ने गोरी मुद्गल को हराया।
इसी प्रकार लेकसिटी के शातिरों में भावेश पण्डियार ने विवान अग्रवाल, सन्नी बेदी ने चाहना जेन को हराया। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 9:30 बजे व अगला चक्र दोपहर 3 बजे होगा। प्रतियोगिता मे तीन अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, एरिना अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, एरिना ग्रेडमास्टर व तीन एरिना फीडे मास्टर हिस्सा ले रहे है।
आयोजन प्रमुख अनिल मंगरूडिया के अनुसार प्रतियोगिता मे बिल्कुल कम फीस के साथ खिलाड़ीयों को इतना बडा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही खिलाड़ीयों को निःशुल्क ठहराने की होटल व्यवस्था व सभी खिलाडि़यों के खाने की निःशुल्क व्यवस्था जिसमें नाश्ता लंच व डिनर शामिल है। प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से खेले जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal